(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sopore Encounter: जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, सोपोर में 2 आतंकी ढेर
Sopore Encounter: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. मारे गए आतंकी जैश से जुड़े थे.
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी है. बुधवार को सोपोर के बोमई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले में सोपोर शहर के बोमई इलाके में घेराबंदी और खोज अभियान शुरू किया. पुलिस ने कहा कि खोज अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें आतंकवादी मारा गया.
कश्मीर जोन के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे. मुठभेड़ के दौरान एक स्थानीय नागरिक घायल हुआ है. उसे श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसकी हालत स्थिर है.
The killed 02 #terrorists were affiliated with JeM #terror outfit. Identification is being ascertained. 01 civilian also received injury during the #encounter & he has been shifted to Srinagar hospital where his condition is stated to be stable: ADGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/MbQYlINFev
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 31, 2022
इससे पहले मंगलवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. मारे गए तीन आतंकवादियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के दानिश खुर्शीद भट, तनवीर वानी और तौसीफ भट के रूप में हुई थी. वे आतंकवाद के कई मामलों में शामिल थे. मारा गया आतंकवादी दानिश भट्ट आतंकवादियों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल था.
विजय कुमार (Vijay Kumar) ने कहा कि पिछले 2.5 साल में सिर्फ शोपियां (Shopian) में 150 आतंकियों को मार गिराया है और अब काफी कम आतंकी बचे हैं. एक महीने के बाद जब सेबों के पेड़ के पत्ते झड़ेंगे तब विज़िबिलिटी बढ़ जाएगी जिससे एनकाउंटर में आसानी होगी.
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के जड़ से खात्मे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. घाटी से शांति के लिए खतरा बने दहशतगर्दों के खात्मे को लेकर हाल ही में राजधानी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने केंद्र शासित प्रदेश के लेफ्टिनेंट गवर्नर समेत सभी बड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में गृहमंत्री शाह ने सभी अधिकारियों से आतंकियों के खात्मे पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाने का निर्देश दिया था.
'किसी भी तरह से बीजेपी की सरकार को देश से बाहर करना है', नीतीश कुमार की मौजूदगी में बोले केसीआर