CAA: सौरभ गांगुली की बेटी के इंस्टा का स्क्रिन शॉट वायरल, सौरभ गांगुली ने इसे बताया अफवाह
सौरभ गांगुली अपनी बेटी सना के बचाव में उतर आए हैं. इससे पहले सना ने देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक इंस्टा पर एक पोस्ट लिखकर अपनी बात रखी थी. हालांकि वह पोस्ट एक किताब का अंश था.
कोलकाताः नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली समेत देश भर के अलग-अलग हिस्सों में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच सौरभ गांगुली की बेटी सना गांगुली ने इंस्टाग्राम के जरिए सरकार पर करारा हमला बोला. लेखक खुशवंत सिंह की किताब का एक अंश शेयर करते हुए सना ने लिखा कि नफरत के आधार पर उपजा आंदोलन तभी तक चल सकता है जब तक भय और संघर्ष का माहौल बना रहे.
कथित पोस्ट का स्क्रिन शॉट वायरल होने के बाद सौरभ गांगुली ने इससे साफ इंकार किया है. पोस्ट की सच्चाई को लेकर उन्होंने कहा कि यह सच नहीं है.
अपने पोस्ट में सना ने लिखा था, ''फासीवादी ताकतें हमेशा एक या दो कमजोर वर्ग को निशाना बनाती हैं.'' इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा था, ''नफरत के आधार पर उपजा आंदोलन तभी तक चल सकता है जब तक भय और संघर्ष का माहौल बना रहे. आज हम में से जो लोग यह सोच कर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं कि वो मुसलमान या ईसाई नहीं हैं, वो मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं.''
पोस्ट वायरल होने के बाद सौरभ गांगुली ने अपनी बेटी सना का बचाव किया. उन्होंने कहा, ''कृपया सना को इन सबसे बाहर रखें... यह पोस्ट सच नहीं है... राजनीति में कुछ भी समझने के लिए वह बहुत छोटी है.''
Please keep Sana out of all this issues .. this post is not true .. she is too young a girl to know about anything in politics
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) December 18, 2019
बता दें कि सना फिलहाल 12वीं में पढ़ाई कर रही है. वह एक ट्रेंड ओडिशी डांसर है. सना कई बार अपनी मां के साथ स्टेज परफॉर्मेंस दे चुकी हैं.