नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेटर कैप्टन सौरव गांगुली टोक्यो ओलंपिक में भारत के सद्भावना राजदूत होंगे. भारतीय ओलंपिक  एसोसिएशन (IOA) के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता ने सौरव गांगुली को पत्र लिखकर निमंत्रित किया है. इस साल ओलंपिक खेलों का आयोजन जापान की राजधानी टोक्यो में 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच हो रहा है.


राजीव मेहता के कहा कि भारत टोक्यो ओलंपिक में 14-16 खेलों में भाग लेगा. जिसमें देश के 100-200 सीनियर और जूनियर एथलीट्स के हिस्सा लेने की संभावना है.


सौरव को भेजे पत्र में राजीव मेहता ने लिखा कि आप करोड़ों लोगों की, विशेष रूप से युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. प्रशासक के तौर पर आपने हमेशा युवाओं की प्रतिभा को तराशा है. 2020 के टोक्यो ओलंपिक में आप के भारतीय टीम के साथ जुड़ने से युवा एथलीट्स का मनोबल बढ़ेगा.


उन्होंने आगे कहा कि आईओए आपको टोक्यो ओलंपिक खेल 2020 में भारतीय टीम का सद्भावना दूत बनने का सम्मान दे रहा है. आशा हैं कि टोक्यो ओलंपिक में आप उपस्थिति भारतीय टीम के लिए प्रेरणादायक और शुभ होगी  .


इसके अतिरिक्त मेहता ने कहा कि इस बार का ओलंपिक इस लिहाज से भी विशेष है, क्योंकि एस साल ओलंपिक में भारत टीम की भागीदारी का 100 वर्ष पूरा होगा. आप की उपस्थिति भारतीय एथलीट्स के लिए बहुमूल्य होगा.


गौरतलब है कि 2016 में हुए रियो ओलंपिक में सचिन तेंदुलकर, बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा, एक्टर समलान खान और महान संगीतकार एआर रहमान भारत के सद्भावना राजदूत थे.


ये भी पढ़ें: 


दिल्ली चुनाव में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री, कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में करेंगे रैली


दिग्विजय सिंह बोले- अदनान सामी के पिता ने हमारे खिलाफ बम बरसाये थे, सरकार ने पद्मश्री दे दिया