साउथ अफ्रीका ने सीरम इंस्टिट्यूट से वैक्सीन की 10 लाख डोज वापस लेने के लिए कहा - रिपोर्ट
साउथ अफ्रीका में सीरम के वैक्सीन की दस लाख डोज पिछले हफ्ते ही पहुंची है. इतना ही नहीं पांच लाख वैक्सीन की डोज की अगली खेप कुछ हफ्तों में वहां पहुंचने वाली थी.
नई दिल्ली: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से भेजी गई कोरोना वैक्सीन की 10 लाख डोज को साउथ अफ्रीका वापस लौटाना चाहता है. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक खबर में ये जानकारी सामने आई है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने एलान किया था कि वह अपने यहां टीकाकरण अभियान में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को शामिल नहीं करेगा.
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया एक मुख्य वैक्सीन सप्लायर के तौर पर उभरा है जो ऑक्फोर्ड-एस्ट्राजेनका की वैक्सीन का प्रोडक्शन कर रहा है. पिछले हफ्ते ही साउथ अफ्रीका में सीरम के वैक्सीन की 10 लाख डोज की पहली खेप पहुंची थी. पांच लाख डोज अगले कुछ हफ्तों में वहां पहुंचने वाली थी.
बता दें कि साउथ अफ्रीका में अब तक टीकाकरण की शुरुआत नहीं हुई है. उसने फैसला किया है कि वह अपने यहां के हेल्थ वर्कर्स को जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन देगा. ये टीकाकरण अभियान रिसरचर्स के साथ एक स्टडी की तरह होगी.
ये खबर ऐसे समय में आई जब सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को दुनिया में कहीं भी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.
Health Tips: डायबिटीज के मरीज खाने को लकर न हों लापरवाह, इन 5 चीजों से ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल
Health Tips: आप भी खाते हैं अनानस तो हो जाएं सावधान, जानिए इसके नुकसान
Health Tips: काले चने का सेवन करना फायदेमंद है या नुकसानदायक, जानिए