नई दिल्लीः देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है. इसी बीच खबर मिल रही है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन सामने आए हैं. दरअसल राजधानी दिल्ली में ‘दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन’ के संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है. मंगलवार को पता चला है कि एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती 33 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति में ‘दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन’ का पता चला है.


हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के इस नए स्ट्रेन से संक्रमित व्यक्ति को एक हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसे सबसे अलग रखा गया और उसकी जांच की जा रही है. जांच में उसे कोरोना वायरस के ‘दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन’ से संक्रमित पाया गया. बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति में किसी तरह के लक्षण पहले नहीं दिखाई दिए थे, लेकिन अब उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.


क्या कहते हैं आंकड़े
बता दें कि दुनियाभर में तकरीबन 12 करोड़ 11 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए हैं. वहीं अभी तक 26 लाख 79 हजार 841 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. फिलहाल वर्तमान में 2 करोड़ 8 लाख 22 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है. वहीं अभी तक 9 करोड़ 76 लाख 61 हजार 975 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं.


वहीं भारत में कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने वालों की संख्या 1 करोड़ 14 लाख 38 हजार 464 के पार पहुंच गई है. वहीं अभी तक देशभर में 1 लाख 59 हजार 79 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. वर्तमान में देशभर में तकरीबन 2 लाख 36 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है. वहीं अभीतक 1 करोड़ 10 लाख 43 हजार 377 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली से आई शर्मसार करने वाली तस्वीर, बेटे ने 76 साल की बुजुर्ग मां को मारा थप्पड़, हुई मौत


इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पुदुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, कांग्रेस ने जारी की लिस्ट