India In Squad: भारत के बिना चीन से टक्कर मुश्किल! अमेरिका ने बना लिया एक और प्लान; 'साउथ चाइना सी' में घिरेगा ड्रैगन
India In Squad: 'साउथ चाइना सी' में चीन को काउंटर करने के लिए बने एक नए समूह 'Squad' में भारत के भी शामिल होने की संभावना है. अभी तक इस समूह में जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और फिलीपींस हैं

India In Squad: भारत जल्द ही जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और फिलीपींस के समूह 'Squad' में शामिल हो सकता है. फिलीपींस के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल रोमियो एस ब्रॉनर ने इस बात का संकेत दिया. उन्होंने कहा है कि 'साउथ चाइना सी' में चीन का दबदबा रोकने के लिए Squad का विस्तार करने की योजना है और इसके तहत भारत और दक्षिण कोरिया को इसमें शामिल करने की कोशिश की जा रही है.
फिलीपींस के जनरल ब्रॉनर नई दिल्ली में आयोजित 'रायसीना डायलॉग' में बोल रहे थे. इस दौरान मंच पर उनके साथ जापान के उनके समकक्ष, भारतीय नौसेना के प्रमुख, यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड के कमांडर और ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त संचालन प्रमुख मौजूद थे.
Squad अभी भी एक अनौपचारिक समूह है. हालांकि इसके सदस्य देश पिछले एक साल से ज्यादा समय से दक्षिण चीन सागर में संयुक्त समुद्री गतिविधियां कर रहे हैं. 'साउथ चाइना सी' में चीन के एकतरफा दावों को चुनौती देने के लिए ही इस समूह को बनाया गया है. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन का दबदबा रोकने के लिए भारत पहले से ही एक खास समूह 'Quad' का हिस्सा है. इसमें उसके साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान है.
पूरे 'साउथ चाइना सी' पर दावा ठोंकता है चीन
चीन पूरे 'साउथ चाइना सी' पर अपना दावा ठोंकता आया है. वह इस मामले में इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले को भी खारिज कर चुका है. फिलीपींस, इंडोनेशिया, ताइवान, मलेशिया, ब्रुनेई और वियतनाम की तटरेखाएं भी चीन की तरह ही 'साउथ चाइना सी' से लगती हैं लेकिन चीन इन देशों के दावों और संप्रभुता की भी अनदेखी करता है. बता दें कि 'साउथ चाइना सी' सबसे महत्वपूर्ण समुद्री व्यापार मार्गों में से एक है, जहां सालाना 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का व्यापार होता है.
'साउथ चाइना सी' में फिलीपींस और जापान लगातार चीन की बढ़ती सैन्य उपस्थिति की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब दक्षिण चीन सागर में कभी जापान तो कभी फिलीपींस के जहाजों से चीनी जहाजों का टकराव हुआ है.
भारत के लिए क्या-क्या बोले जनरल ब्रॉनर?
जनरल ब्रॉनर ने कहा, 'हम भारत के साथ समानता पाते हैं क्योंकि हमारा एक ही दुश्मन है. और मुझे यह कहने में कोई डर नहीं है कि चीन हमारा साझा दुश्मन है. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी मामलों में एक दूसरे का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि फिलीपींस की पहले से ही भारतीय सैन्य और रक्षा उद्योग के साथ साझेदारी है. उन्होंने यह भी कहा कि जब वह भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान से मिलेंगे तो वह भारत को 'Squad' में शामिल होने का प्रस्ताव देंगे.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
