साउथ दिल्ली फ्लाइओवर एक्सिडेंट: तीन छात्रों की हादसे में मौत, परिवार वालों ने किया नेत्रदान का फैसला
नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में फ्लाईओवर से सोमवार की सुबह एक कार के नीचे गिर जाने के कारण उसमें सवार तीन कॉलेज छात्रों की मौत हो गयी. इस घटना में चार लोग घायल हो गये. ये सभी कार से परीक्षा केंद्र जा रहे थे.
घायल छात्रों को अबतक होश नहीं आया: पुलिस
पुलिस ने बताया कि संचित छाबड़ा और रितु सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. उन दोनों के परिवार वालों ने उनकी आंखें दान करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए रजत ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. रजत कार चला रहा था. हादसे में घायलों में प्रणव, गरिमा, रिषभ और राजा शामिल हैं. होंडा वी-टेक कार में सात लोग सवार थे. पुलिस ने बताया कि यहां के एक अस्पताल में भर्ती घायल छात्रों को अब तक होश नहीं आया है.
यह भी पढें: समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा, 'योगी सरकार में जंगलराज में तब्दील हो गया उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने बादल परिवार पर लगाया 2,000 करोड़ रूपए गबन करने का आरोप
यह भी पढ़ें: राजस्थान: ओसामा बिन लादेन का आधार कार्ड बना रहा था 'सद्दाम हुसैन', गिरफ्तार