राजकोट: सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों और दक्षिण गुजरात क्षेत्र में लगातार तीसरे तीन दिन भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ. बारिश के कारण जलजमाव हो गया और कुछ जगहों पर रेल की पटरियों को नुकसान पहुंचा है जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.


पिछले 24 घंटों से सौराष्ट्र में देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर और गिर सोमनाथ जैसे जिलों में जबकि दक्षिण गुजरात में नवसारी और डांग जिलों में भारी बारिश हुई है. गुजरात सरकार से मिले आंकड़े के मुताबिक, देवभूमि द्वारका के खमभलिया तालुक में पिछले 24 घंटों में 412 मिलीमीटर बारिश हुई है.


सरकार ने विवादित एफआरडीए बिल को वापस लेने का फैसला किया


खमभलिया के बाद जूनागढ़ के मानवदार तालुक में 283 मिलीमीटर, नवसारी के वसदा में 245 मिलीमीटर, डांग के वघई में 214 मिलीमीटर, जूनागढ़ के मंगरोल में 210 मिलीमीटर, पोरबंदर के पोरबंदर तालुक में 197 मिलीमीटर, पोरबंदर के रानवव में 194 मिलीमीटर, जूनागढ़ जिले में मलिया तालुक में 191 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.


कई मांगों को लेकर ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का 20 जुलाई से चक्काजाम


बता दें कि मूसलाधार बारिश के कारण करीब 15 गांव जलमग्न हो गए हैं. साथ ही इन इलाकों में सभी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं.