South Korea Foreign Minister Park Jin: दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन (Park Jin) बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों के फैन हैं. इस बारे में उन्होंने खुद बताया है. शुक्रवार (7 अप्रैल) को दो दिवसीय भारत दौरे के तहत दिल्ली (Delhi) पहुंचे जिन ने कहा कि उनके देश में 'नाटू-नाटू' (Naatu Naatu) डांस बेहद लोकप्रिय है. गौरतलब है कि तेलुगू फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' ने हाल में 95वें अकादमी अवॉर्ड समारोह में 'ओरिजनल सॉन्ग' कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) जीता था.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में पार्क जिन ने कहा, ''आपको पता है, नाटू-नाटू डांस वास्तव में कोरिया में लोकप्रिय है. मैंने खुद फिल्म देखी... राइज, रोर एंड रिवोल्ट, जो एक शानदार फिल्म है और कहानी भी, मुझे लगता है कि यह असाधारण थी, कहानी भारतीय लोगों और इतिहास के बारे में.''
जिन ने आगे कहा, ''मुझे बेहद खुशी है कि हमारे कोरियाई दूतावास ने नाटू-नाटू और इस फिल्म पर विशेष ध्यान दिया है और हमारे संगीत, गाने और डांस को भारतीय लोगों के सामने प्रदर्शित किया है, जो मुझे लगता है कि एक-दूसरे के साथ संवाद करने का एक शानदार तरीका है.''
'बॉलीवुड फिल्में पसंद हैं'
पार्क जिन ने कहा, ''मुझे बॉलीवुड फिल्में पसंद हैं. मैंने थ्री इडियट्स देखी और शाहरुख खान की फिल्म भी... चेन्नई एक्सप्रेस मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है और आरआरआर भी. इसलिए मुझे लगता है कि हमें दोनों देशों के बीच एक व्यापक सांस्कृतिक आदान-प्रदान की आवश्यकता है, विशेष रूप से युवा पीढ़ी के बीच एक-दूसरे को समझने और भारत की संस्कृति की सराहना करने के लिए, ताकि हम अपनी द्विपक्षीय मित्रता को प्रगाढ़ कर सकें.''
'नमस्ते, आप लोगों से मिलकर अच्छा लगा'
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन ने अपना परिचय हिंदी में भी दिया. उन्होंने कहा, ''नमस्ते, आप लोगों से मिलकर अच्छा लगा. मेरा नाम पार्क जिन है. मैं कोरिया का फॉरेन मिनिस्टर हूं.'' जिन ने कहा कि 2023 दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के पचास वर्ष पूरे होने का साल है. उन्होंने कहा कि भारत, दक्षिण कोरिया का एक अनिवार्य भागीदार है.
यह भी पढ़ें- ‘मुझे भारत आकर बहुत खुशी हो रही है’, एस जयशंकर से मुलाकात के बाद हिंदी में बोले दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री