‘बेहद दुखद’, पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है भारत, दक्षिण कोरिया विमान हादसे पर बोला दूतावास
South Korea Plane Crash: भारत के राजदूत अमित कुमार की ओर से कहा गया है कि कठिन समय में भारतीय दूतावास कोरिया गणराज्य के लोगों और सरकार के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.
South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन शहर में बड़ी विमान दुर्घटना हो गई है. इस भयावह हादसे में कम से कम 176 लोगों की मौत हो गई है. इसको लेकर भारतीय दूतावास ने रविवार (29 दिसंबर, 2024) को दुख जताया और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को प्रति संवेदना व्यक्त की. भारत के राजदूत अमित कुमार की ओर से कहा गया है कि कठिन समय में भारतीय दूतावास कोरिया गणराज्य के लोगों और सरकार के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.
बैंकॉक से लौट रहा 15 साल पुराना बोइंग 737-800 जेट विमान उस समय नियंत्रण खो बैठा, जब वह लैंडिंग कर रहा था. बताया जा रहा है कि विमान का लैंडिंग गियर काम नहीं कर रहा था, जिसके कारण विमान रनवे से फिसल गया और कंक्रीट की बाड़ से टकराया. इसके बाद उसमें आग लग गई.
दक्षिण कोरिया का विमान कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ?
दुर्घटना का फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि रनवे पर उतरने के प्रयास के दौरान विमान का लैंडिंग गियर बंद था. दीवार से टकराने के कारण विस्फोट हुआ और विमान आग की लपटों में घिर गया. दक्षिण कोरिया की अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि अब तक कम से कम 176 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 83 महिलाएं, 82 पुरुष और 11 अन्य लोग शामिल हैं, जिनके लिंग की पहचान नहीं हो पाई है.
राजनीतिक संकट के बीच त्रासदी
दक्षिण कोरिया में ये विमान दुर्घटना देश के राजनीतिक संकट के बीच हुई है, जो अब महाभियोग के शिकार राष्ट्रपति यून की ओर से मार्शल लॉ लागू किए जाने के कारण शुरू हुआ है. दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने बचाव कार्यों पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट सदस्यों के साथ एक आपातकालीन बैठक की है.