South Korea On Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में क्यों शामिल होना चाहता है साउथ कोरिया? राजदूत ने कहा- हमारे लिए बहुत खास
Ram Mandir Update: इस साल के आखिरी तक भव्य राम मंदिर का गर्भगृह बनकर तैयार हो जाएगा. जनवरी 2024 से राम लला के दर्शन की उम्मीद है.
![South Korea On Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में क्यों शामिल होना चाहता है साउथ कोरिया? राजदूत ने कहा- हमारे लिए बहुत खास South korean ambassador Chang jae bok said taht Ayodhya is historically important South Korea On Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में क्यों शामिल होना चाहता है साउथ कोरिया? राजदूत ने कहा- हमारे लिए बहुत खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/7b601dfec979649e5928820167cbc6861694577902693860_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
South Korea is excited on Ram Mandir : अयोध्या में रामलला के मंदिर के उद्घाटन को लेकर दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक ने कहा कि अयोध्या, भारत और साउथ कोरिया के लिए ऐतिहासिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी सहमति व्यक्ति की है कि अगर भारत सरकार राम मंदिर के उद्घाटन का आधिकारिक निमंत्रण देती है तो निश्चित तौर पर साउथ कोरिया कार्यक्रम में शिरकत करेगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई से विशेष बातचीत में चांग जे ने कहा, "अयोध्या भारत और साउथ कोरिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. केंद्र सरकार या यूपी सरकार को राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देनी चाहिए. अगर भारत सरकार आधिकारिक निमंत्रण देती है तो निश्चित तौर पर दक्षिण कोरिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काम करेगा."
जनवरी के तीसरे हफ्ते में हो सकता है राम मंदिर का उद्घाटन
दरअसल, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का काम जोर-शोर से चल रहा है. इस बात के कयास से लगाए जा रहे हैं कि जनवरी 2024 के तीसरे हफ्ते में मंदिर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जा सकता है. 21 से 23 जनवरी के बीच तारीख का चयन होना है. खुद पीएम मोदी तारीख तय करेंगे क्योंकि उन्हीं के हाथों इसका उद्घाटन होगा.
पीएम मोदी ने रखी थी नींव
राम मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद पीएम मोदी ने अगस्त 2020 में राम मंदिर की नींव रखी थी. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी घोषणा कर दी है कि राम मंदिर उद्घाटन के दिन देश भर के सभी बड़े मंदिरों में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. मंदिर निर्माण के लिए नेपाल से विशेष पत्थर लाए गए, जबकि महाराष्ट्र से सागौन की लकड़ी मंगाई गई. इन पर तमिलनाडु के कारीगरों ने शानदार नक्काशी की है. उद्घाटन कार्यक्रम में कई देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : सीमा हैदर की कहानी हुई पुरानी! अब साउथ कोरियाई लड़की ने भारत आकर रचाई शादी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)