Southwest Monsoon IMD Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान से कुछ दिन की देरी से दक्षिण-पश्चिम मानसून आखिरकार शुक्रवार को गोवा पहुंच गया. शुक्रवार सुबह से ही गोवा के दोनों जिलों- उत्तर गोवा (North Goa) और दक्षिण गोवा (South Goa) में मानसून का असर दिखा और लगातार रुक-रुककर बारिश होती रही.
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक 10 जून को मानसून ने मध्य अरब सागर (Arabian Sea) के कुछ और हिस्सों के साथ-साथ पूरे गोवा और उससे सटे कुछ कोंकण क्षेत्रों में प्रगति की है. जिसके प्रभाव से इन क्षेत्रों में आगामी 3-4 दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से बहने का पूर्वानुमान है.
IMD ने मछुआरों की दी ये सलाह
गोवा सरकार ने 1 जून से ही गहरे समंदर में मछली पकड़ने पर रोक लगा रखी है. फिर भी भारतीय मौसम विभाग ने मछुआरों को 14 जून तक समंदर में बिल्कुल न जाने की सलाह दी है. IMD के मुताबिक अब मानसून महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों की तरफ तेजी से बढ़ेगा.
यहां अगले 5 दिनों तक भारी बारिश
दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों की तरफ बढ़ गया है, जिसमें पूरे गोवा, कोंकण के कुछ हिस्सों और कर्नाटक के कुछ और हिस्से शामिल हैं. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी क्षेत्र पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तीव्र वर्षा जारी रहने की संभावना है.
यहां हीटवेव का कहर रहेगा जारी
इसके साथ ही अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और आसपास के पूर्वी भारत के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Prophet Row: ‘सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम बागी है…’, नूपुर शर्मा विवाद के बीच बोलीं प्रज्ञा ठाकुर