Southwest Monsoon: समय से तीन दिन पहले ही केरल पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, IMD ने दी जानकारी
Monsoon Reached Kerala: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युजंय महापात्रा ने कहा, 'दक्षिण पश्चिम मानसून अपने सामान्य निर्धारित समय एक जून के बजाय 29 मई बुधवार को ही केरल पहुंच गया.'
Monsoon Reached Kerala: दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने सामान्य निर्धारित समय एक जून से तीन दिन पहले रविवार को केरल पहुंच गया. मौसम कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है. दक्षिण पश्चिम मानसून को भारत की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा समझा जाता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युजंय महापात्रा ने कहा, 'दक्षिण पश्चिम मानसून अपने सामान्य निर्धारित समय एक जून के बजाय 29 मई बुधवार को ही केरल पहुंच गया.'
पहले आईएमडी ने चक्रवात असानी के शेष भाग की मदद से 27 मई को मानसून के केरल पहुंचने का अनुमान लगाया था. इस अनुमान में चार दिन की प्रतिमान त्रुटि थी. हालांकि दक्षिणी प्रायद्वीप पर फैले इस अवशेष मौसम तंत्र (असानी) का प्रभाव कमजोर हो गया. असानी एक पखवाड़े पहले बंगाल की खाड़ी में आया था. आपको बता दें कि भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून को भारत की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की लाइफलाइन मानी जाती है.
27 मई को था मानसून के केरल पहुचंने का अनुमान
मेट डिपार्टमेंट ने बताया, 29 मई को केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है हालांकि इसकी शुरुआत एक जून से मानी जाती है. पहले आईएमडी ने चक्रवात असानी के शेष भाग की मदद से 27 मई को मानसून के केरल पहुंचने का अनुमान लगाया था. इस अनुमान में चार दिन की प्रतिमान त्रुटि थी. हालांकि दक्षिणी प्रायद्वीप पर फैले इस अवशेष मौसम तंत्र (असानी) का प्रभाव कमजोर हो गया. असानी एक पखवाड़े पहले बंगाल की खाड़ी में आया था.
दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना
केरल में मानसून के दस्तक देने के बाद ही देश के किसानों में उत्साह है. वहीं गर्मी के मौसम से तंग देश भर में बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं बादलों की वजह से एनसीआर के तापमान में भी रविवार को असर दिखाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली-एनसीआर में 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ेंः