रायपुर: छत्तीगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने समाजवादी पार्टी के नेता संतोष पुनेम की अगवा कर हत्या कर दी. नक्सलियों ने उनके शव को हत्या के बाद सड़क पर फेंक दिया था. इसके बाद नक्सलियों ने चार वाहनों डोजर, जेसीबी, ट्रेक्टर और बोलेरो को आग के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक पुनेम क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों के चलते संतोष नक्सलियों के निशाने पर थे। डीआईजी एंटी नक्सल ऑपरेशन सुदेराज पी. ने कहा कि मारीमल्ला के रहने वाले संतोष पुनेम की मंगलवार देर शाम आतंकियों ने अगवा कर हत्या कर दी.
उन्होंने बताया कि घटना पुलिस स्टेशन से सिर्फ 15 किलोमीटर की दूरी पर हुई, हमने घने जंलों में पुलिस पार्टी को जांच के लिए भेजा है. हम पुलिस पार्टी के लौटने के बाद ही कुछ जानकारी शेयर कर पाएंगे.
बता दें कि अभी तक पुनेम का शव भी उनके परिजनों नहीं मिल सका है. संतोष पुनेम इस बार विधानसभा चुनाव में बीजापुर से प्रत्याशी थे. इसके अलावा वो छ्त्तीसगढ़ के सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष थे.
आपको याद दिला दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद 9 अप्रैल को नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट के जरिए उन पर हमला किया था. इस हमले में भीमा मंडावी समेत चार जवान शहीद हो गए थे.