उत्तर प्रदेश चुनावों में मिली हार के बाद एक बार फिर अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगीं. इसी बीच ये भी कयास लगाए गए कि शिवपाल यादव बीजेपी में भी शामिल हो सकते हैं. अखिलेश और शिवपाल को इसके बाद किसी भी समारोह में एक साथ नहीं देखा गया, लेकिन अब दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. 


शादी समारोह का वीडियो वायरल
दरअसल शिवपाल यादव और अखिलेश यादव एक शादी समारोह में पहुंचे थे. लेकिन यहां दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की. ऐसा भी मौका आया जब दोनों एक दूसरे के सामने थे, लेकिन यहां पर भी दोनों ने अपनी हल्की सी मुस्कान से ही काम चला लिया और कोई बात नहीं हुई. इस समारोह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों नेता नजर आ रहे हैं. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव कुछ लोगों के ग्रुप के साथ खड़े हैं, लेकिन दोनों ने एक दूसरे से औपचारिक मुलाकात भी नहीं की. यहां तक कि शिवपाल को देखते ही अखिलेश वहां से निकलकर दूर चले गए. दोनों ही नेता यूपी के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के भतीजे की शादी में आए थे. 


चुनाव से पहले दोस्ती, नतीजे के बाद तकरार
अखिलेश यादव के साथ चले लंबे विवाद के बाद आखिरकार यूपी चुनाव से पहले शिवपाल यादव ने 'घर वापसी' की थी. साथ ही सपा के ही निशान पर चुनाव लड़ा और जीते. लेकिन समाजवादी पार्टी गठबंधन चुनाव हार गया. इसके बाद शिवपाल यादव को उस बैठक में नहीं बुलाया गया, जहां अखिलेश यादव को पार्टी लीडर घोषित किया गया. इससे शिवपाल नाराज थे. इसके बाद शिवपाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की. उनकी इस मुलाकात को लेकर कई अटकलें लगाई गईं, जिनमें कहा गया कि शिवपाल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. जब अखिलेश से इसके बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि, बीजेपी वाले हमारे चाचा को ले जाएं... इसमें देरी क्यों कर रहे हैं? 


Azam Khan Bail: आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत, क्या जेल से आएंगे बाहर?


Sedition Law: राजद्रोह के लंबित मुकदमों में कार्रवाई को स्थगित रखा जा सकता है? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कल तक मांगा जवाब