Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हो चुका है. इसके साथ ये भी तय गया कि कांग्रेस राज्य की 17 सीटों पर और बची हुई सीटों पर सपा (इंडिया के अन्य सहयोगी दल) अपने उम्मीदवार उतारेगी. देश की सबसे ज्यादा लोकसभा सीट वाले राज्य में इन दोनों पार्टियों के साथ आने से इंडिया गठबंधन को कितनी मजबूती मिलेगी, यह चुनाव नतीजों के बाद ही पता चलेगा.


इससे पहले साल 2017 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन उस चुनाव के नतीजे दोनों ही पार्टियों के मनमुताबिक नहीं रहा.


2017 के विधानसभा चुनाव में जनता ने गठबंधन को नकारा


साल 2017 में समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था. इस चुनाव में राज्य की 430 सीटों में से सपा-कांग्रेस गठबंधन सिर्फ 54 सीटों पर जीत दर्ज कर सका था. साल 2017 में जब दोनों पार्टियों का गठबंधन हुआ था, उस समय उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे. जब इन दोनों पार्टियों का गठबंधन हुआ तो कार्यकर्ताओं ने नारा दिया था कि यूपी को ये साथ पसंद है.


2019 लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन 


हालांकि, 2017 के विधानसभा चुनाव नतीजों के आने के बाद सपा और कांग्रेस अलग हो गई. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के लिए यूपी में इस बार सपा और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने गठबंधन किया. लोकसभा चुनाव 2019 में दोनों ही पार्टियों ने लगभग बराबर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन इस गठबंधन का फायदा जितना मायावती की पार्टी को मिला उतना समाजवादी पार्टी को नहीं मिला. लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा ने 10 सीटों तो सपा ने सिर्फ 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी.


अब यूपी में एक बार फिर सपा-कांग्रेस साथ आई है. यूपी के जिन सीटों पर कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 में अपने उम्मेदवार उतारेगी उसमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सिकरी, बांसगांव, सहारणपुर, प्रयागराज, महराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया शामिल है. इस गठबंधन का फायदा या नुकसान किसे होगा, इसका फैसले 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे ही करेंगे.


ये भी पढ़ें: ABP Network Idea Of India: फिर होने जा रहा है एबीपी का वार्षिक कार्यक्रम आईडिया ऑफ इंडिया' का आयोजन, जान लें कब, कहां और कैसे देखेंगे