Mulayam Singh Birthday: पीएम मोदी और सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी मुलायम सिंह को जन्मदिन की बधाई
Mulayam Singh Birthday: पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने मुलायम सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की
![Mulayam Singh Birthday: पीएम मोदी और सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी मुलायम सिंह को जन्मदिन की बधाई SP founder and former UP CM Mulayam Singh Yadav birthday, many leaders including PM Modi, Rajnath Singh and UP CM Yogi Adityanath wished him Mulayam Singh Birthday: पीएम मोदी और सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी मुलायम सिंह को जन्मदिन की बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/118a7cac1e92cf0856b0afa83feb0d3d_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mulayam Singh Birthday: समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (82) के जन्मदिन पर सोमवार को बधाई देने का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी और शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की.
पीएम मोदी ने दी मुलायम सिंह को बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. देश की राजनीति में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मैं उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.'
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। देश की राजनीति में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2021
सीएम योगी ने भी मुलायम सिंह को बधाई दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ' उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्विटर पर मुलायम सिंह यादव को बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की है.
पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट किया, ' हम सभी की प्रेरणा और ऊर्जा के स्रोत, सामाजिक न्याय के ध्वजवाहक और अपने जन संघर्षों की बदौलत संवेदनशील सियासत की इबारत लिखने वाले आदरणीय नेताजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर पार्टी मुख्यालय समेत सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का जन्मदिन एसपी मुख्यालय में सादगी के साथ मनाया जाएगा और इसमें नेताजी और उनके पुत्र एवं पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे.
मुलायम सिंह यादव का सियासी सफर
इटावा जिले के सैफई गांव में 22 नवंबर, 1939 को जन्मे मुलायम सिंह यादव ने शुरुआती जीवन शिक्षक के रूप में शुरू किया और 1967 में पहली बार विधानसभा के सदस्य चुने गये. वह 1977 में रामनरेश यादव के नेतृत्व वाली जनता पार्टी की प्रदेश सरकार में पहली बार मंत्री बने. 1989 में वह पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और दूसरी बार 1993 में सपा-बसपा गठबंधन की सरकार में उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 1996 में मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद संयुक्त मोर्चा नीत केंद्र सरकार में वह रक्षा मंत्री भी रहे.
मुलायम सिंह यादव 2003 से 2007 तक तीसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. अपने लंबे राजनीतिक जीवन में मुलायम सिंह यादव ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं. उन्होंने 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)