Maharashtra Politics: सपा नेता अबू आसिम आजमी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लव जिहाद को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वो फडणवीस को कुछ किताबें देने चाहते हैं.
अबू आसिम आजमी ने कहा, ''डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस 'लव' शब्द से जिहाद को दूर करें. मैं उनको इस पर कुछ अच्छी किताबें भेंट कर सकता हूं. जिहाद इन तुच्छ कामों के लिए नहीं है, जहां कोई धोखे से किसी को बरगलाकर इस तरह के घटिया काम को अंजाम दे."
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार (9 दिसंबर) को कहा था कि उनकी सरकार ‘लव जिहाद’ पर अन्य राज्यों के बनाए गए कानून की स्टडी करेगी, लेकिन प्रदेश में फिलहाल इस तरह का कानून लाने का फैसला नहीं किया गया है.
देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
एयरपोर्ट पर मीडिया ने शुक्रवार को फडणवीस से ‘‘लव जिहाद’’ पर सवाल किया था कि क्या महाराष्ट्र सरकार राज्य विधानमंडल के आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान इस विषय पर कानून बनाने की योजना बना रही है. इस पर उन्होंने कहा कि, ‘‘हम इस पहलू की जांच कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन, हम इस पहलू पर विभिन्न राज्यों के बनाए गए कानूनों का अध्ययन करने जा रहे हैं.’’
बता दें कि कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक राम कदम ने श्रद्धा हत्याकांड की जांच लव जिहाद एंगल से करने की मांग भी की थी.
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और गुजरात सहित बीजेपी शासित राज्यों के एक समूह ने या तो मौजूदा कानूनों में संशोधन किया है या ‘‘लालच, बल प्रयोग, धोखे से या जबरन’’ धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए नया कानून बनाया है. आए दिन बीजेपी के नेताओं की तरफ से लव जिहाद को लेकर बयान दिए जा रहे हैं.