नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल अपने एक बयान के कारण सुर्खियों में हैं. ससंद सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे नरेश अग्रवाल ने सीमा पर स्थिति को लेकर सेना पर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि आतंकवादी ये हाल कर रहे हैं, पाकिस्तानी फौज आ जाएगी तो क्या हालत होगी. नरेश अग्रवाल श्रीनगर में अस्पताल पर हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे.


नरेश अग्रवाल ने कहा, ''गृहमंत्री कहते हैं कि शहादत खाली नहीं जाएगी, कोई हमारी तरफ आंख उठा कर नहीं देख सकता. रक्षा मंत्री भी बयान देती हैं, आंख तो रोज उठ रही है. अगर आतंकवादी ये हाल कर रहे हैं, पाकिस्तानी फौज आ जाएगी तो क्या हालत होगी. देश को कड़े निर्णय लेने चाहिए.''


ये पहला मौका नहीं है जब नरेश अग्रवाल ने इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी. उन्होने कहा था कि अगर कुलभूषण जाधव को उन्होंने एक आतंकवादी माना है तो वो आतंकवादी जैसा व्यवहार करेंगे. हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए.