नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने पुलवामा हमले पर विवादित बयान दिया है. एक सभा में उन्होंने कहा कि वोट के लिए जवानों को मारा गया. जांच होने पर बड़े-बड़े लोग फंसेंगे. अर्धसैनिक बल सरकार से दुखी हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे.


रामगोपाल यादव ने कहा, "अर्धसैनिक बल दुखी हैं सरकार से, जवान मार दिए गए वोट के लिए, चेकिंग नहीं थी जम्मू श्रीनगर के बीच में. जवानों को सिम्पल बसों में भेज दिया. ये साज़िश थी. अभी नहीं कहना चाहता. जब सरकार बदलेगी, इसकी जांच होगी तब बड़े बड़े लोग फंसेंगे.”





आपको बता दें कि पुलवामा हमला जैश-ए-मोहम्मद ने किया था. जैश के आतंकी ने अपने विस्फोटकों से भरे वाहन को श्रीनगर-जम्मू के अवंतीपोरा के पास एक सीएरपीएफ के बस में टक्कर मार दी, जिसके बाद विस्फोट हो गया था और 40 जवान शहीद हो गए थे.


इस हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे जैश सरगना मसूद अज़हर के ट्रेनिंग कैंप पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया था. भारत की इस कार्रवाई में बड़ी तादाद में आतंकी मारे गए थे. भारत की इस कड़ी कार्रवाई के बाद दोनों देशों को बीच रिश्ते काफी तल्ख हो गए थे.