लखनऊ: समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता शिवपाल सिंह यादव ने नई पार्टी बनाने की अटकलों को खारिज किया है. शिवपाल यादव ने कहा कि वे अब भी एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ हैं और उनकी प्रार्थना है कि परिवार फिर से एकजुट हो.


अपने जन्मदिन के मौके पर शिवपाल यादव ने नई पार्टी बनाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हम नेताजी के साथ हैं. नेताजी का जो आदेश होगा, हम उसका पालन करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सब लोगों की यही प्रार्थना है कि परिवार एक हो जाए. एक होकर ही हम सांप्रदायिक शक्तियों और भ्रष्टाचार से लड़ सकते हैं.’’


यूपी: अखिलेश को पत्नी डिंपल की राजनीति पसंद नहीं, कन्नौज से खुद लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

एसपी नेता ने कहा कि प्रदेश में इस वक्त बड़ी चुनौतियां हैं. पूरे प्रदेश की जनता परेशान है. खासकर किसान और नौजवान बहुत परेशान हैं. महंगाई के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में जो लूट हो रही है, उससे भी जनता बेहद परेशान है. भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है और कहीं किसी की सुनवाई नहीं हो रही है.


बता दें कि पिछले साल विधानसभा चुनावों के वक्त सपा पर वर्चस्व की लड़ाई में अपने भतीजे अखिलेश यादव की जीत के बाद से शिवपाल पार्टी में हाशिये पर हैं. हालांकि इस दौरान मुलायम सिंह यादव लगातार शिवपाल के साथ खड़े दिखाई दिए. उस समय ऐसी अटकलें आ रहीं थीं कि शिवपाल मुलायम के बगैर ही नई पार्टी बनाएंगे.