मुंबई: विवादित इस्लामिक गुरु जाकिर नाईक के संस्था के नाम पर चलने वाले इस्लामिक इंटरनेशनल स्कूल को अब समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अबु आज़मी चलाएंगे. आपकों बता दे जांच एजेंसी ईडी ने जाकिर नाईक के इस्लामिक इंटरनेशनल स्कूल के सभी बैंक खातों को सीज किया हुआ है.


''इस्लामिक इंटरनेशनल स्कूल भी विवादों में''


दरअसल ईडी को जांच में पता चला कि स्कूल के नाम से विदेशों से आनेवाली फंडिंग को जाकिर गैर-कानूनी कामों में लगाता था. जब से जाकिर नाईक विवादों में आए है, तब से उनका मुंबई के मझगांव इलाके में स्थित इस्लामिक इंटरनेशनल स्कूल भी विवादों में है.


जांच एजेंसी ईडी ने जब जाकिर नाईक के पैसों की लेन-देन की जांच करनी शुरु की तो पता चला कि जाकिर अपने स्कूल की आड़ में विदेशों से करोड़ों रुपए की फंडिंग मंगवाता था लेकिन यह पैसा स्कूल में कम और दूसरे गलत कामों में ज्यादा लगता था.


लोगों को भड़काने का काम करती थी पीस टीवी


ईडी का आरोप है कि जाकिर नाईक ने स्कूल में आए विदेशी फंडिंग के पैसों से विदेशों औऱ अपने पीस टीवी चैनल में लगाया, जो लोगों को भड़काने का काम करता था. इस मामले में ईडी ने जाकिर नाईक और उनकी संस्था IRF के अधिकारियों के खिलाफ PMLA के तहत मामला भी दर्ज किया है.


इस्लामिक इंटरनेशनल स्कूल के बैंक खातों के सीज होने के बाद ही स्कूल की फंडिंग की कमर पूरी तरह से टूट गई थी. स्कूल फिर से चले इसके लिए समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी ने इस्लामिक इंटरनेशनल स्कूल को सरकार के अनुमति से अपने ट्रस्ट के अंडर ले लिया है.


मेरा जाकिर नाईक से कोई लेना-देना नहीं: अबु आज़मी


समाजवादी पार्टी के नेता अबु आज़मी ने कहा कि मेरा जाकिर नाईक से कोई लेना-देना नहीं है, उन्होंने क्या किया औऱ क्या नहीं किया ? सरकार इस स्कूल को किसी ट्रस्ट को देना चाहती थी, इसलिए हम आगे आए औऱ स्कूल को लिया. लेकिन जिस तरह से जाकिर नाईक इस्लाम को बढ़ावा देते थे, मैं उनका सर्मथन करता हूं.

अबु आजमी जिस तरह से जाकिर नाईक का सर्मथन कर रहे हैं, उससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. और अब जाकिर नाईक के विवादित स्कूल को लेने के बाद अबु आजमी और भी सवालों के घेरे में है.