उत्तर प्रदेश में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'मौजूदा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को बनाया अपंग'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमितों के इलाज में लापरवाही को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को अपंग बना दिया है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को उनकी सरकार ने जितना सुदृढ़ किया था, बीजेपी सरकार ने उतना ही उसे अपंग बनाया है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने जारी बयान में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमितों के इलाज में लापरवाही की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बीजेपी के मंत्री, विधायक, सांसद भी इससे नहीं बच सके. स्वास्थ्य सेवाओं की गड़बड़ी का परिणाम जनता भुगत रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अपंग बना दिया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ खूनी तांडव कर रहे हैं. शिक्षा-स्वास्थ्य की व्यवस्थाएं बर्बादी के कगार पर हैं. बीजेपी की डबल इंजन की सरकारों को जनता की तकलीफों और रसातल में जा रही अर्थव्यवस्था की कोई चिंता नहीं. उनका काम और ध्येय सिर्फ चुनाव जीतना और सत्ता पर येन केन प्रकारेण कब्जा बनाए रखना है.
SP अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे जितने ऑर्डर जारी करें, उनके आदेश को प्रवचन से ज्यादा कुछ नहीं समझा जाता. उन्होंने कभी ठोको नीति का उपदेश दिया था. परिणामस्वरूप कई जगहों पर पुलिस या अपराधियों ने बीजेपी नेताओं को भी ठोक-पीटकर हिसाब पूरा कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः बिहार: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर VIP पार्टी ने दिया फॉर्मूला, तेजस्वी के सामने रखी ये शर्त
सहारनपुर: रेस लगाने में हुआ विवाद, दोस्तों ने चाकू से वार कर ले ली दोस्त की जान