Lok Sabha Election 2024: यूपी में टीएमसी लड़ेगी लोकसभा चुनाव, ममता बनर्जी ने भदोही सीट से उतारा उम्मीदवार
SP-TMC Alliance In UP Lok Sabha Elections: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ TMC से भी गठबंधन कर लिया है. पार्टी ने TMC के लिए भदोही की एक सीट छोड़ी है.
SP TMC alliance In UP: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भले ही राज्य में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन से अलग हटकर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार भी उतार दिए हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ उनकी बात बन गई है.
शुक्रवार (15 मार्च) को समाजवादी पार्टी ने 6 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसके साथ ही एक सीट तृणमूल के लिए भी छोड़ने का ऐलान किया है. भदोही लोकसभा सीट तृणमूल के लिए छोड़ी गई है. इस सीट से टीएमसी का प्रत्याशी मैदान में उतरेगा. अब इस सीट पर टीएमसी ने उम्मीदवार का ऐलान भी कर दिया है. भदोही सीट से ललितेशपति त्रिपाठी टीएमसी प्रत्याशी होंगे.
ललितेश मणि त्रिपाठी बने टीएमसी उम्मीदवार
पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार की देर शाम भदोही सीट से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के पोते ललितेशपति त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. टीएमसी की उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ लंबे समय से गठबंधन की बातचीत चल रही थी. हालांकि, चंदौली सीट पर उम्मीदवारी की बात पर कई बार चर्चा हुई थी लेकिन आखिरकार भदोही लोकसभा सीट पर बात बन गई.
सपा ने जारी की चौथी लिस्ट
समाजवादी पार्टी (एसपी) ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने बिजनौर लोकसभा सीट से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिक और लालगंज लोकसभा सीट से दरोगा सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन पहले ही हो चुका है. दोनों ही दल राज्य में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अब उसमें TMC की एंट्री हो गई है.
ये भी पढ़ें:'दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट, पीएम मोदी का है आईडिया ' इलेक्टोरल बॉन्ड पर राहुल गांधी ने साधा निशाना