कांग्रेस का नाम लेने से आज भी किया परहेज़, बोले मुलायम- 'SP को मिलेगा बहुमत'
सैफई: यूपी में तीसरे चरण में जहां-जहां पोलिंग हो रही है उनमें मुलायम सिंह का पैतृक गांव सैफई भी है. सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव अपना वोट डालने के लिए लखनऊ से सैफई पहुंचे और वोट डालकर कहा कि अकेले सपा को बहुमत मिलेगा, कांग्रेस का नाम लेने से आज भी परहेज़ किया.
मुलायम के इस बयान से साफ है कि परिवार के रिश्तों में पड़ी दरार और कांग्रेस को लेकर अखिलेश के फैसले से उनकी नाराज़गी अब भी दूर नहीं हुई है. मुलायम सिंह पहले भी कांग्रेस से गठबंधन को लेकर अपनी नाराज़गी जता चुके हैं.
कांग्रेस का जवाब
मुलायम के ताज़ा बयान पर कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा कि मुलायम सिंह बयान को लेकर उन्हें हैरानी नहीं हैं क्योंकि वो पहले भी ऐसी बातें कह चुके हैं. मीम अफजल ने कहा कि उनका गठबंधन अखिलेश से हुआ है और ये गठबंधन सिर्फ यूपी तक सीमित नहीं है.
आपको बता दें कि यूपी में आज तीसरे चरण में जहां-जहां पोलिंग हो रही है उनमें मुलायम सिंह का पैतृक गांव सैफई भी है. इसी गांव में यादव परिवार ने एक साथ अपना अपना वोट डाला. हालांकि, अखिलेश और उनकी पत्नी मुलायम और उनकी पत्नी साधना गुप्ता के पहुंच से पहले ही अपना वोट डाल दिया.