Elon Musk Starlink being Used in Manipur: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने मंगलवार (17 दिसंबर 2024) को मणिपुर को लेकर लग रहे आरोपों पर जवाब दिया. एक्स पर एक यूजर के सवाल के जवाब में मस्क ने कहा कि भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट बीम बंद कर दिए गए हैं.


दरअसल, कुछ दिन पहले दावा किया गया था कि मणिपुर के हिंसाग्रस्त इलाकों में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, हाल ही में सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी जिले के केराओ खुनौ में छापेमारी के दौरान हथियारों और गोला-बारूद के साथ कुछ इंटरनेट डिवाइस जब्त किए थे.


सोशल मीडिया यूजर ने उठाया था सवाल


मणिपुर पुलिस के अनुसार, केराओ खुनौ से टीम ने जो सामान जब्त किया था, उसमें एक इंटरनेट सैटेलाइट एंटीना, एक इंटरनेट सैटेलाइट राउटर और करीब 20 मीटर एफटीपी केबल भी शामिल था. भारतीय सेना के स्पीयर कोर ने एक्स पर इससे जुड़ी तस्वीर भी शेयर की थी. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इन तस्वीरों को देखने के बाद नोट किया था कि एक डिवाइस पर स्टारलिंक का लोगो लगा है. इसके बाद एक यूजर ने लिखा था, "स्टारलिंक का इस्तेमाल आतंकवादी कर रहे हैं. उम्मीद है कि एलन मस्क इस पर गौर करेंगे और इस तकनीक के दुरुपयोग को नियंत्रित करने में मदद करेंगे."


मस्क ने यूजर को दी ये जानकारी


स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने इस पोस्ट का संज्ञान लिया और इस सवाल का जवाब देते हुए कहा: "यह गलत है. भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट बीम बंद कर दिए गए हैं." मस्क के इस जवाब के बाद भी कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं.


पिछले साल मई से शुरू हुई थी हिंसा


बता दें कि 3 मई, 2023 को जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से मणिपुर में हिंसा शुरू हुई थी जो अब भी जारी है. बढ़ते संकट के बीच, केंद्र ने पिछले महीने छह क्षेत्रों में अफस्पा को एक साल से अधिक समय बाद फिर से लागू कर दिया था, जिससे इंफाल घाटी में विरोध प्रदर्शनों का एक नया दौर शुरू हो गया है.


ये भी पढ़ें


Russia Ukraine War: यूक्रेन की इस हरकत से बौखलाए पुतिन, न्यूक्लियर चीफ की हत्या के बाद खाई बदले की कसम, दी ये धमकी