Delhi Spanish Actor Case: दिल्ली के नार्थ जिले के साइबर सेल ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर एक स्पेनिश अभिनेता की फोटो और नाम का इस्तेमाल कर लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपी खुद को स्पेनिश एक्टर बताते हुए लड़कियों से सोशल मीडिया पर संपर्क साधता और फिर उन्हें अपनी बातों में फंसाता था. 


चांदनी चौक में रहने वाली एक युवती को फंसाकर उससे निजी तस्वीरें मांग ली, जिसके बाद कि वो युवती को ब्लैकमेल कर उसे पैसे मांगने लगा. इसके बाद लड़की ने मामले की शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने बागपत के खेकड़ा का रहने वाला अबूजर रहमान को गिरफ्तार किया जो कि गाजियाबाद के एलआर कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहा है. इसके पास से 2 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड और 1 मेमोरी कार्ड बरामद किया गया है.


क्या है पूरा मामला? 
नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि चांदनी चौक इलाके में रहने वाली 25 साल की एक युवती ने इस मामले में शिकायत दर्ज करायी थी. पीड़िता नोएडा के एक बीपीओ में काम कर रही है. उसने बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी एक अनजान युवक से दोस्ती हुई थी, जिसने खुद को स्पेनिश एक्टर बताया था. दोनों के बीच करीबी दोस्ती हो गई और आरोपी की मांगने पर उसने कुछ निजी तस्वीरें भेज दीं. इसके बाद युवक उसे ब्लैकमेल करते हुए रुपये की मांग करने लगा. पैसे नहीं देने पर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता ने जब बात नहीं मानी तो आरोपी ने उसके नाम की फर्जी आईडी बनायी और उसकी तस्वीर लगा दीं. बाद में लड़की को उसे भेज दिया.


गृह मंत्रालय से लगाई गुहार
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. इसके आधार पर आठ अक्टूबर को साइबर पुलिस स्टेशन नार्थ में एफआईआर दर्ज की गई. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल की जानकारी हासिल की. पता चला कि स्पेनिश एक्टर मेनु रियोस की तस्वीर लगाई गई है. पुलिस ने प्रोफाइल बनाने में इस्तेमाल आईपी एड्रेस का पता लगाया फिर आरोपी का मोबाइल नंबर और आईएमईआई नंबर भी हासिल कर लिया.


आरोपी की पहचान हो जाने के बाद पुलिस ने उसे 10 अक्टूबर को खोज निकाला. इसे जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भी दिया गया था. पुलिस को पता लगा आरोपी इंस्टाग्राम पर युवतियों को जाल में फंसाने के लिए खुद को स्पेनिश एक्टर होने का दावा करता था.


कैसे करता था चैट?
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी अबूजर रहमान ने खुलासा किया कि उसे इंग्लिश बोलनी नहीं आती है, लेकिन लड़कियों को अपने जाल में फंसाने के लिए वह गूगल ट्रांसलेशन की मदद से अंग्रेजेी में चैट किया करता था. उसने ये भी बताया कि वह इंस्टाग्राम अकाउंट चलाता था, लेकिन उसके फॉलोवर की संख्या काफी कम थी. इसके बाद उसने स्पेनिश एक्टर मेनु रियोस की तस्वीर डाउनलोड कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना कर उस पर लगा दी. इसके बाद वह युवतियों को मैसेज भेजकर अपनी बातों में फंसाकर तस्वीर मंगा लेता था ताकि ब्लैकमेल कर सके.


यह भी पढ़ें-


Delhi News: त्योहारों से पहले दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2625 किलो अवैध पटाखों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


Delhi News: दिल्ली पुलिस ने PFI के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, नेटवर्क का विस्तार कर रहे थे आरोपी