नई दिल्ली: एनडीए सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के पीएम मोदी को गले लगाने पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन नाराज हो गई हैं. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा है कि ऐसा बर्ताव सदन की गरिमा के खिलाफ और इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
उन्होंने राहुल गांधी के पीएम मोदी को गले पर आपत्ति जताते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री जब सदन में बैठे हैं तो वो नरेंद्र मोदी नहीं है बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं.'' इसके अलावा सुमित्रा महाजन ने कहा कि ''राहुल गांधी ने अपनी सीट पर जाकर आंख चमकाई तो वो भी सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है. पीएम पद की गरिमा होती है और सदन की गरिमा होती है जिसका पालन किया जाना चाहिए.''
सुमित्रा महाजन ने सभी सांसदों से अपील करते हुए कहा ''ऐसा नहीं होना चाहिए, संसद की अपनी गरिमा होती है, पीएम पद की अपनी गरिमा होती है, हर सांसद की अपनी गरिमा होती है जिसे बनाए रखा जाना चाहिए.''
अविश्वास प्रस्ताव LIVE: राहुल गांधी के पीएम मोदी के गले लगने से स्पीकर सुमित्रा महाजन नाराज
सुमित्रा महाजन की इस बात पर जब लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने विरोध जताया तो उन्होंने कहा कि ''यह आपको अच्छा लगा होगा, मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा.'' उन्होंने आखिर में कहा कि ''मैं भी मां हूं, मुझमें भी सब तरह के भाव हैं, पर जिस तरह से उन्होंने गले लगाने के बाद अपनी सीट पर आंख चमकाई है वह सही नहीं है.''