वारणसी: वाराणसी में अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने आए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने हैदराबाद की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि "मैं पीड़ति परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आता रहा हूं. आज मैं जो भी हूं उन्ही की कृपा से हूं. उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ मुझे ही नहीं पूरे विश्व को चला रहे हैं".


वाराणसी में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद कहा कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

क्या था हैदराबाद मामाला-

हैदराबाद में 22 साल की एक महिला डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के शव को हाइवे पर ब्रिज के नीचे जली हुई हालत फेंक दिया गया. पुलिस ने शुरूआती जांच में महिला की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूरा देश इस घटना का विरोध कर रहा है. लोगों की मांग है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.

ये भी पढ़ें-

पुलिस रिफॉर्म से ज्यादा पुलिसिंग में रिफॉर्म की जरूरत-अमित शाह

कॉल ड्रॉप की परेशानी होगी खत्म, बिना नेटवर्क के भी फोन से बात कर सकेंगे एयरटेल यूजर्स