सिंध प्रांत के CM का पाकिस्तान के PM पर निशाना, बोले- इमरान खान से बात करना जैसे किसी 'बहरे' से संवाद करना
मुराद अलीद शाह ने कहा कि पंजाब प्रांत के लिए वित्त प्रभाग की तरफ से 14 योजनाओं का इस साल ऐलान किया गया है. जबकि, खैबर पख्तूनख्वाह के लिए 10, ब्लूचिस्तान के लिए 28 और सिंध के लिए सिर्फ 2 योजनाओं की ही घोषणा हुई.
सिंध प्रांत में विकासशील परियाजनों में हो रही देरी की वजह से बौखलाए सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान से बात करना या फिर उन्हें पत्र लिखना किसी बहरे से संवाद करने जैसा है.
फ्रंटियर पोस्ट की खबर के मुताबिक, मंगलवार को राष्ट्रीय आर्थिक समिति की बैठक के दौरान शाह ने कहा कि वे सिंध प्रांत में विकासशील परियाजनों में हो रही देरी को लेकर चिंतित थे और इमरान खान को इस स्थिति के लिए कसूरवार ठहराया. सिंध प्रांत के सीएम ने कहा- हम (सिंध सरकार) ने प्रधानमंत्री ने कहा कि वादा अनुसार सड़कों के निर्माण के लिए पैसें दे लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया.
मुराद अली शाह ने ये भी कहा कि पंजाब प्रांत के लिए वित्त प्रभाग की तरफ से 14 योजनाओं का इस साल ऐलान किया गया है. इसके साथ ही, खैबर पख्तूनख्वाह के लिए 10, ब्लूचिस्तान के लिए 28 और सिंध के लिए सिर्फ 2 योजनाएं.
उन्होंने शिकायत करते हुए कहा, सिर्फ 1.5 बिलियन की दो योजनाएं सिंध के लिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह इस प्रांत के लिए पर्याप्त नहीं है क्योंकि देश के कुल रिवेन्यू का 70 फीसदी यहीं से जाता है.
उन्होंने इस बात को रेखांकित करते हुए कि सिंध की किसी भी परियोजना को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचए) पोर्टफोलियो में शामिल नहीं किया गया था, मुराद अली शाह ने कहा कि एनएचए ने इस साल सिंध विकास परियोजनाओं के लिए सिर्फ 7 अरब रुपये आवंटित किए हैं.
ये भी पढ़ें: चीन की कोरोना वैक्सीन लगाने वालों को सऊदी अरब नहीं देगा एंट्री, जानें क्यों पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन