नई दिल्ली: आतंकी हमलों से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विशेष दस्ते का गठन किया है. इस दस्ते को सेना के पैरा कमांडो की तरह ट्रेनिंग दी जाएगी. नगरोटा में 31 जनवरी को हुई मुठभेड़ के बाद 'स्पेशल 22' की इस टीम के गठन का फैसला लिया गया है.
'स्पेशल 22' टीम को जम्मू-कश्मीर पुलिस में CRISIS RESPONSE TEAM के नाम से जाना जाएगा. पहली बार इस विशेष दस्ते के गठन का फैसला 2018 में लिया गया था. जब जैश ने कश्मीर घाटी में कई हमले करवाए थे. पुलवामा हमले के बाद इसको और ज्यादा मजबूत करने के लिए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ( NSG) के ट्रेनर से मदद ली गई थी.
पिछले साल अगस्त में धारा 370 के हटाये जाने के बाद इस टीम को भी खत्म कर दिया गया था. अब एक बार फिर इसे सक्रिय किया गया है. इस हफ्ते उपराज्यपाल के सुरक्षा सलाहकार आरआर भटनागर ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये निर्णय लिया. पहले चरण में श्रीनगर और जम्मू में 'स्पेशल 22' टीम के दो दस्ते तैनात किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
भारत में जल्द लॉन्च होने वाला WhatsApp Pay, NPCI से मिल गई है मंजूरी- रिपोर्ट
IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया ने 150 रनों पर गंवाए 7 विकेट, न्यूजीलैंड जीत से बस 3 विकेट दूर