Anil Kumar Sahani: केंद्रीय अन्वेषण (ब्यूरो) यानी सीबीआई (CBI) की एक विशेष अदालत (Special Court) ने सोमवार को जेडीयू (JDU) के पूर्व राज्यसभा सदस्य और मौजूदा आरजेडी (RJD) विधायक अनिल कुमार सहनी (Anil Kumar Sahani) को अवकाश एवं यात्रा भत्ता (LTC) घोटाला मामले में दोषी ठहराया है.


ये मामला यात्रा और महंगाई भत्ते की धोखाधड़ी से प्रतिपूर्ति (भुगतान) का दावा करने से संबंधित है, जब सहनी राज्यसभा के सदस्य थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरोप है कि सहनी ने बिना कोई यात्रा किए यात्रा और महंगाई भत्ते की प्रतिपूर्ति के रूप में जाली ई-टिकट और फर्जी बोर्डिंग पास दिए और राज्यसभा के साथ 23.71 लाख रुपये की धोखाधड़ी की.






31 अगस्त को सजा पर बहस


केंद्रीय एजेंसी ने 31 अक्टूबर 2013 को सहनी और अन्य के खिलाफ केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के एक संदर्भ के बाद मामला दर्ज किया था. दो दिन बाद यानी 31 अगस्त को अदालत में सहनी की सजा के बिंदुओं पर बहस की जाएगी. अनिल कुमार सहनी फिलहाल लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी से विधायक हैं.


कौन हैं अनिल कुमार सहनी


अनिल कुमार सहनी (Anil Kumar Sahani) मौजूदा समय में आरजेडी (RJD) से बिहार (Biahr) के कुढ़नी विधानसभा से विधायक हैं. इससे पहले वो जेडीयू (JDU) से राज्यसभा सदस्य भी रहे. उनके पिता भी राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. हाल ही में वो अपने एक वीडियो (Video) को लेकर चर्चा में आए थे. इस वीडियो में वो अजीबोगरीब स्थिति में नजर आ रहे थे. अनिल सहनी पीएचडी भी कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें: बिहार में बिना अनुमति CBI की डायरेक्ट एंट्री पर लगाई जाए रोक, पढ़िए शिवानंद तिवारी और आलोक मेहता ने क्या कहा


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी के बहाने JDU ने BJP पर किया हमला, ललन सिंह ने पुरानी कहानियों का किया जिक्र