नई दिल्ली: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली को दहलाने की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है.  इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक सदस्य तौकीर कुरैशी  को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. तौकीर कुरैशी  को दिल्ली में साजिश रचने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तौकीर सिमी का मुखिया भी बना था. इसे शनिवार को गाजिपुर से गिरफ्तार किया गया था. इसके पास से एक पिस्तौल और कारतूस मिले हैं. यह दिल्ली में अपने एक सहयोगी से मिलने आया था.''

डीसीपी पीएस कुशवाहा ने बताया, ''यह भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी है. इसका हाथ 2008 के गुजरात ब्लास्ट में  था. यह ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित करता था.'' उन्होंने बताया, ''कर्नाटक में इसकी मुलाकात भटकल ग्रुप से हुई और सीमी के साथ मिलकर इंडियन मुजाहिदीन के लिए काम किया था. यहपिछले कई सालों से नेपाल में रह रहा था और सऊदी अरब भी गया था.''

तौकीर कुरैशी बम बनाने में माहिर है. वह दिल्ली में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाला था. बताया जा रहा है कि साल 2008 में गुजरात में हुए सीरियल ब्लास्ट में तौकीर कुरैशी का हाथ था.

इंडियन मुजाहिदीन के एक आतंकवादी समूह है. इसका गठन साल 2010 में अब्दुल सुभान कुरैशी ने किया था. चार जून 2010 को इंडियन मुजाहिदीन को भारत सरकार ने आतंकी संगठन घोषित कर प्रतिबंधित कर दिया गया था.

बता दें कि 26 जनवरी से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया है. खुफिया एजेंसियों ने एक कॉल इंटरसेप्ट की है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस को अलर्ट जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में 3 संदिग्ध आतंकी छिपे हैं, जो गणतंत्र दिवस पर बड़ा आतंकी हमला कर सकते हैं.