दिल्ली दंगे: स्पेशल सेल टीम ने दायर की चार्जशीट, 300 महिलाओं को लाया गया था जाफराबाद
दिल्ली दंगे को लेकर स्पेशल सेल की दायर चार्जशीट के मुताबिक दंगे के लिए 23 फरवरी को जहांगीर पूरी एन्टी सीएए एनआरसी प्रोटेस्ट से 300 महिलाओं को जाफराबाद लाया गया था.
दिल्ली: दिल्ली दंगे को लेकर स्पेशल सेल की टीम ने चार्जशीट दायर की है. इस चार्जशीट के मुताबिक दिल्ली दंगे के लिए 23 फरवरी को जहांगीर पूरी एन्टी सीएए एनआरसी प्रोटेस्ट से 300 महिलाओं को जाफराबाद लाया गया था.
कैसे इन महिलाओं का हुआ जहांगीर पूरी से शाहीन बाग और शाहीन बाग से जाफराबाद का सफर:
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक 16-17 फरवरी की देर रात को चांद बाग इलाके में साजिश करने को लेकर एक सीक्रेट मीटिंग हुई. जिसमें यह तय हुआ कि अब दिल्ली प्रोटेस्ट को नॉर्थ ईस्ट, शाहदरा, दक्षिणी दिल्ली में भी किया जाए. जिसमें चांद बाग और जाफराबाद हॉटस्पॉट होगा.
चार्जशीट के मुताबिक 22 फरवरी की रात 10:30 बजे जानवी मित्तल ने अमरीश की पत्नी कुसुम तबरेज को फोन करके जहांगीरपुरी अपने प्रोडक्ट पर बैठे इन लोगों की पूरी जानकारी और संख्या पता की. जिसके बाद जान जी मित्तल ने राहुल रॉय से बात करके 23 फरवरी 2020 के लिए स्टेज तैयार किया गया.
23 फरवरी की सुबह 8:41 पर जानवी मित्तल ने तबरेज को जहांगीरपुरी से प्रोटेस्ट साइड से 300 महिलाओं को शाहीन बाग की तरफ ले जाने के लिए कहा. इन्हें सीधा नार्थ ईस्ट दिल्ली में जहा दंगे होने थे ले जाने के लिए नही कहा गया था.
1- तबरेज 6 बसे और एक ट्रक में भरकर 300 महिलाओं को लेकर मोरी गेट तक पहुंचा था तभी दोपहर 1:03 इन्हें शाहीन बाग की जगह जाफराबाद ले जाने के लिए कहा. शाहीन बाग पहुंचने के बाद तबरेज़ आर्डर का पालन करते हुए शाम 4.30 बजे शाहीन बाग से जफराबाद के लिए 6 बस और एक ट्रक के साथ निकल गया. 1 घण्टा 15 मिनट का समय तबरेज को लगा और उसने 22 किलोमीटर का सफर तय किया.
2- 23 फरवरी 2020 की शाम 6 बजकर 44 मिनट पर राहुल रॉय को पिंजरा तोड़ की देवांगना कलिता ने कॉल किया. उस समय राहुल रॉय गुरुग्राम में था और देवेंगना ने उसे जहांगीरपुरी से महिलाओ के आने की सूचना दी.
3- तकरीबन 300 महिलाएं ने जफराबाद हिंसा में भाग लिया जो पुलिस बल और प्रो सीएए प्रदर्शनकारियों से भिड़ गई.
4- इस संबंध में जाफराबाद में एफआईआर नंबर 49 रजिस्टर किया गया. शुरुवाती हिंसा होने के बाद इन महिलाओ को जहांगीरपुरी वापस भेज दिया गया और रात 11.08 मिनट पर पिंजरा तोड़ की देवांगना कलिता ने राहुल रॉय को कॉल करके हिंसा के कामयाब के बारे में जानकारी दी.
5- तरबेज ने जिन 7 गाड़ियों को किराए पर लिया था उसका किराया चुकाने के लिए उसे 66 फूटा रोड पर देवेंगना कलिता और नताशा नरवाल ने पैसे दिए.
6- बस के ड्राइवर का स्टेटमेंट और महिलाओं के मोबाइल फोन का लोकेशन भी आपस मे मेल खाता है. दिल्ली से वरुण जैन की रिपोर्ट.
यह भी पढ़ें.