Indian Team Comeback: टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया गुरुवार को भारत लौट आई. दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का भव्य स्वागत हुआ. यहां से रोहित ब्रिगेड आईटीसी मौर्या होटल (ITC Maurya) पहुंची. यहां टीम इंडिया के लिए खास नाश्ता तैयार किया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को ब्रेकफास्ट में छोले भटूरे, लस्सी और उनके पसंद का नाश्ता दिया जाएगा. 


भारतीय क्रिकेट टीम की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब सुबह 6 बजे लैंड हुई. टीम के एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान बाहर खड़े फैंस ने जमकर स्वागत किया. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बाहर खड़े फैंस को ट्रॉफी की झलक दिखाई. एयरपोर्ट से टीम होटल ITC मौर्या पहुंची. यहां भी उनका भव्य स्वागत किया गया. होटल में टीम कुछ घंटे तक रेस्ट करेगी.






टीम के लिए खास चॉकलेट


आईटीसी मौर्या होटल में टीम इंडिया के लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट तैयार किया गया है. उसमें खिलाड़ियों की पसंद का भी ध्यान रखा गया है. आईटीसी मौर्या के शेफ शिवनीत पहोजा का कहना है कि हमने टीम के लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट तैयार किया है. इसमें छोले-भटूरे और मिलेट्स को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि हमने खास चॉकलेट भी टीम इंडिया के लिए तैयार किया है. 


होटल में टीम इंडिया काटेगी केक 


टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दिल्ली पहुंची टीम इंडिया का ITC मौर्या होटल में भव्य स्वागत किया गया. यहां टीम इंडिया ने केक काटकर जीत को सेलिब्रेट किया. यह केक टीम इंडिया की सफलता पर होटल की तरफ से खास तौर पर तैयार किया गया था.


कैसा रहेगा आज का शेड्यूल



  • 9 बजे: आईटीसी मौर्या से पीएम आवास के लिए रवानगी

  • 10 बजे से 12 बजे: पीएम आवास पर समारोह

  • दोपहर 12 बजे: आईटीसी मौर्या के लिए रवानगी

  • दोपहर 12 बजे: आईटीसी मौर्या से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवानगी

  • दोपहर 2 बजे: मुंबई के लिए रवानगी

  • 4 बजे: मुंबई एयरपोर्ट पर आगमन

  • 5 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में आगमन

  • 5 बजे से 7 बजे तक: ओपन बस परेड

  • 7 बजे से 7:30 बजे तक: वानखेड़े स्टेडियम में समारोह

  • 7:30 बजे: होटल ताज के लिए प्रस्थान 


ये भी पढ़ें


Hathras Stampede LIVE: हाथरस कांड पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- 'जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई होगी'