नई दिल्ली: सुशांत सिंह मामले में केंद्र सरकार में बुधवार की शाम सीबीआई के जांच किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी थी. जिसके बाद गुरुवार की सुबह सीबीआई निदेशक ने अपने आला अधिकारियों के साथ इस मामले में बैठक की और मामले की जांच विशेष अपराध शाखा को करने के निर्देश दिए.
नियम के मुताबिक राज्य सरकार ने ऐसे मामलों में जो एफआईआर दर्ज की होती है सीबीआई उसी एफआईआर को उसी तरह से दर्ज कर देती है. और अपनी जांच आगे बढ़ाती है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक विशेष अपराध शाखा मामला दर्ज करने के बाद इस मामले में बिहार पुलिस से संपर्क स्थापित करेगी. साथ ही उनसे अब तक हुई जांच और दर्ज किए गए बयानों समेत एफआईआर की पूरी फाइल अपने कब्जे में लेगी. इसके बाद सीबीआई इस पूरी फाइल का अध्ययन करेगी और उस अध्ययन के बाद इस मामले में पूछताछ का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
सीबीआई के एक आला अधिकारी ने बताया हत्या या आत्महत्या जैसे मामलों में सीबीआई तभी सामने आती है जब उस बारे में या तो कोर्ट आदेश दें या फिर केंद्र सरकार अधिसूचना जारी करें. ऐसे मामलों में जिस राज्य में अपराध हुआ होता है उस राज्य सरकार की अनुमति आवश्यक नहीं होती. यह अनुमति केवल भ्रष्टाचार निरोधक मामलों में ही आवश्यक होती है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जांच की शुरुआत सुशांत और रिया के बैंक खातों से होगी साथ ही रिया और उसके सहयोगियों से पूछताछ की जाएगी.
सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पूछताछ दिल्ली मुख्यालय में होने की संभावना है. सीबीआई के एक आला अधिकारी के मुताबिक एजेंसी धोखाधड़ी समेत आत्महत्या के लिए मजबूर किये जाने के आरोप में भी जांच करेगी. क्योंकि बिहार पुलिस ने जो एफ आई आर दर्ज की है उस में यह धारा लगाई गई है.
अधिकारी ने कहा की सुशांत सिंह के मामले में जांच एजेंसी तह तक जाएगी. लेकिन यह स्पष्ट है कि अब इस मामले में केवल परिस्थिति अन्य साक्ष्य ही मिल पाएंगे. क्योंकि मौका ए वारदात और सुशांत का शरीर दोनों नष्ट हो चुके हैं. सीबीआई के एक आला अधिकारी ने कहा कि इस मामले में जांच के दौरान सीबीआई टीम मुंबई भी जाएगी. लेकिन उसके पहले सीबीआई हर कदम फूंक-फूंक कर उठाएगी क्योंकि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है. साथ ही इस जांच में तेजी सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई के बाद ही आ पाएगी.
यह भी पढ़ें.
Sameer Sharma ने इस शो से टीवी इंडस्ट्री में किया था डेब्यू, एक नजर उनके एक्टिंग करियर पर
जानिए कौन थे एक्टर Sameer Sharma, इन फिल्मों में आ चुके थे नजर