संसद में प्रियंका-राहुल एक साथ करेंगे बहस, पीएम मोदी भी करेंगे चर्चा, जानें कल सदन में क्या होगा?
Constitution Day in Lok Sabha: संविधान के 75 वर्षों पर हो रही इस विशेष बहस का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से होगा. वह 14 दिसंबर को शाम में बहस पर सरकार का अंतिम जवाब देंगे.
Constitution Day Discussion in Lok Sabha: लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी. दिन की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी, जो सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा. इसके बाद संविधान दिवस के मौके पर एक विशेष बहस शुरू होगी, जिसमें देश के प्रमुख नेताओं के विचार सामने आएंगे.
संविधान दिवस पर विशेष बहस दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इस बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के कई प्रमुख नेता जैसे एचडी कुमारस्वामी, श्रीकांत शिंदे, शांभवी चौधरी, राजकुमार सांगवान, जीतन राम मांझी, अनुप्रिया पटेल और राजीव रंजन सिंह भी इस चर्चा में हिस्सा लेंगे.
कांग्रेस के बड़े नेता भी रखेंगे पक्ष
सूत्रों ने जानकारी दी है कि कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी इस बहस में शामिल होंगे. हालांकि, दोनों के बोलने का समय कल सुबह तय किया जाएगा. उम्मीद है कि विपक्ष इस बहस के जरिए अपनी कई चिंताओं को सामने रखेगा.
सूत्रों के अनुसार, एनडीए सरकार बहस के दौरान आपातकाल, विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे फर्जी आख्यान, संवैधानिक संशोधन और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेगी. इस बहस में भारतीय जनता पार्टी के 12 से 15 नेता अपने विचार रखेंगे.
प्रधानमंत्री देंगे बहस पर अंतिम जवाब
संविधान के 75 वर्षों पर हो रही इस विशेष बहस का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से होगा. वह 14 दिसंबर को शाम में बहस पर सरकार का अंतिम जवाब देंगे. इस बहस को देश के लिए ऐतिहासिक बताया जा रहा है, जिसमें संविधान की यात्रा और वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिकता पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें:
'सांप्रदायिकता-अशांति फैलाने वालों पर लगेगी लगाम', सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मौलाना अरशद मदनी