विशेष पर्यवेक्षक ने ममता पर हुए हमले के दावे को किया खारिज, TMC में शामिल हुए यशवंत सिन्हा और अखिलेश यादव पर FIR | बड़ी खबरें
पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को किसान नेताओं का समर्थन मिला है. नंदीग्राम में शनिवार को किसान नेताओं ने महापंचायत की जिसमें, उन्होंने मंच से बीजेपी को हराने की अपील की.
1. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले के मामले में विशेष पर्यवेक्षक ने चुनाव आयोग को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में मुख्यमंत्री पर हमले के दावे को खारिज किया गया है. सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में कहा गया कि ममता बनर्जी को हादसे की वजह से चोट लगी. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि सीएम भारी सुरक्षा घेरे में थीं, उन पर हमले के कोई सबूत नहीं हैं. https://bit.ly/3bKW6ax
2. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने टीएमसी का झंडा लहराते हुए ममता बनर्जी की पार्टी का हाथ थाम लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अटल जी के समय में बीजेपी सर्वसम्मति पर विश्वास करती थी, लेकिन आज की सरकार कुचलने और जीतने में विश्वास करती है. https://bit.ly/3qF5uAt
3. पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को किसान नेताओं का समर्थन मिला है. नंदीग्राम में शनिवार को किसान नेताओं ने महापंचायत की जिसमें, उन्होंने मंच से बीजेपी को हराने की अपील की. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम यहा किसानों से अपील करने आए हैं कि वो बीजेपी को वोट नहीं दें. https://bit.ly/2PUQRwd
4. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. मुरादाबाद के एक होटल में पत्रकारों की पिटाई के मामले में अखिलेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ. अखिलेश यादव के अलावा 20 अज्ञात एसपी कार्यकर्ताओ पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. https://bit.ly/3ezCw2x
5. उद्योगपति गौतम अडानी की संपत्ति में हुए इज़ाफे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधा है. राहुल गांधी ने सवाल पूछते हुए ट्वीट किया, "आपकी संपत्ति में साल 2020 में कितना इजाफा हुआ? जीरो...आप जिंदा रहने के लिए संघर्ष करते हैं और वे 12 लाख करोड़ रुपये बना लेते हैं और अपनी संपत्ति में 50 फीसदी का इजाफा करते हैं. क्या आप मुझे बता सकते हैं ऐसा क्यों?" https://bit.ly/2Q0idRP
West Bengal Snap Poll: ममता बनर्जी या शुभेंदु अधिकारी, कौन जीतेगा नंदीग्राम की लड़ाई, जनता का जवाब जानें https://bit.ly/3t82hLA West Bengal Snap Poll: ममता सरकार से इतने फीसदी लोग हैं नाराज़, BJP भी नहीं है इतने प्रतिशत लोगों की पसंद https://bit.ly/3bF9jl4 अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.