श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर नोएडा के इस्कॉन मंदिर में जबरदस्त तैयारी की जा रही है. भक्तों की भीड़ मंदिर में अभी से ही पहुंचना शुरू हो गई है लेकिन कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लाखों की संख्या में इस्कॉन मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को इस बार ऑनलाइन ही दर्शन हो सकेंगे. मंदिरों में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर खास तैयारी की जा रही है ताकि नियमों के साथ धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा सके.


नोएडा इस्कॉन मंदिर में भक्तों को श्री कृष्ण और राधा के आज ही दर्शन मिल सकेंगे क्योंकि जन्माष्टमी के दिन मंदिर पूरी तरह से बंद रहेगा लेकिन भक्तों को निराश होने की जरूरत नहीं है. जन्माष्टमी के दिन भक्तों को प्रभु के दर्शन ऑनलाइन होंगे नोएडा इस्कॉन मंदिर के फेसबुक पर और यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी.


मंदिर के मुख्य पुजारी राधाकुंड दास ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान बताया कि मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है. आज प्रभु श्री कृष्ण का अलौकिक श्रृंगार किया जा रहा है उनके वस्त्र वृंदावन से विशेष तौर से मंगाए गए हैं. इसके अलावा उनका विशेष भोग लगाया जाएगा. सुबह से ही अखंड भजन का कार्यक्रम शुरू हो गया है. भक्तों को मंदिर में सिर्फ आज ही दर्शन मिलेंगे कल्याणी जन्माष्टमी के दिन मंदिर पूरी तरह से बंद रहेगा लेकिन मंदिर के अंदर जन्माष्टमी के सभी कार्यक्रम विद्वत और नियमानुसार चलते रहेंगे. जिसका लाइव प्रसारण इस्कॉन मंदिर के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल सकेगा.


महामारी का श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर असर 
हालांकि मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों से भी एबीपी गंगा ने खास बातचीत की और जानने की कोशिश की कि आखिरकार कोरोना वैश्विक महामारी का असर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर किस तरह से पड़ रहा है. भक्तों ने बताया कि उनके तन मन में सिर्फ राधे कृष्ण की गूंज है लेकिन इस महामारी को ध्यान में रखते हुए वह श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाएंगे. उन्हें थोड़ा दुख है कि वह वैश्विक महामारी के चलते मंदिर में प्रभु के दर्शन कल नहीं कर पाएंगे लेकिन वह अपने घर में रहकर ऑनलाइन दर्शन करेंगे और श्री कृष्ण के ध्यान में मग्न रहेंगे.




मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ धीरे धीरे बढ़ती जा रही है लेकिन मंदिर प्रबंधक ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में सिर्फ उतने ही भक्तों को जाने की इजाजत है जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन ना हो सके. साथ ही भक्त शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन कर सके. मंदिर में पहुंचे बूढ़े बच्चे नौजवान और महिलाओं ने श्री कृष्ण के सामने मत्था टेक अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की. साथ ही प्रभु के भजन के साथ राधे कृष्ण राधे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे का जप किया.


अगर हम सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे. साथ ही पुलिस के जवान भी सुरक्षा का जायजा ले रहे थे. इसके अलावा जन्माष्टमी के दिन प्रभु के दर्शन करने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं ताकि मंदिर परिसर बंद होने के बाद अंदर जन्माष्टमी को लेकर जो भी भजन कीर्तन और पूजन हो रहा है उसका लाइव प्रसारण भक्त देख सकें.


ये भी पढ़ें-
Janmashtami 2021 Upay: जन्माष्टमी पर करें ये उपाय, श्री कृष्ण होंगे प्रसन्न, खुल जायेगी किस्मत


Janmashtami 2021 Puja: जन्माष्टमी कल, खीरे के बिना क्यों अधूरी रहेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा, जानें