नई दिल्ली: जयललिता ने बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र के साथ इकलौती बॉलीवुड फिल्म 'इज्जत' में काम किया था. धर्मेंद्र के साथ जयललिता की ये फिल्म 1968 में आई थी. जयललिता उस वक्त 20 साल की थीं. एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने जयललिता को भावभीनी श्रधांजली दी है.
आइए जानें एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में धर्मेंद्र ने 'इज्जत' फिल्म में अपनी को-स्टार को याद करते हुए क्या कहा है..
धर्मेंद्र कहते हैं, ''जयललिता के निधन से मैं गहरे सदमे में हूं. अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान हमलोगों ने करीब डेढ़ महीने साथ बिताए थे. वो बहुत अच्छी इंसान और प्यारी दोस्त भी थीं. हम मिल जुल कर बैठते थे. वो कभी-कभी खाना भी बनाती थीं. हर वक्त किताबें पढ़ती रहती थीं. वो अक्सर मुझ से कहती थीं 'धर्मेंद्र ये किताब बहुत अच्छी है इसे पढ़ना.'''
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए दिग्गज अभिनेता ने कहा, ''मैं कभी-कभी मद्रास (चेन्नई) जाया करता था तो उन्हें फोन कर लिया करता. वो भी फोन कर दिया करतीं. उनके साथ उनके घर पे जा कर खाना भी खा लिया करता. फिर कुछ अरसे के बाद वो बीजी हो गईं. बहुत अच्छी बात है किए उन्होंने तमिलनाडु की देखभाल की है. ऐसी ही कुछ यादें मेरे जेहेन में हैं उनके लिए.''
जयललिता को श्रद्धांजलि देते हुए धर्मेंद्र ने कहा, ''मैं दुआ करता हूं कि उनके रूह को सुकून नसीब हो.''
देखें एबीपी न्यूज़ के साथ धर्मेंद्र की वो पूरी बात-चीत