ऑक्सीजन प्लांट का पैसा विज्ञापनों पर किया खर्च, दिल्ली में मौतों के जिम्मेदार खुद सीएम केजरीवाल-अमित मालवीय
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के चलते हालात बेकाबू बने हुए है. ऑक्सीजन की कमी के चलते प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है. वहीं अब बीजेपी के IT डिपार्टमेंट के नेशनल इंचार्ज अमित मालवीय ने दिल्ली की इस हालात का जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बताया है.
![ऑक्सीजन प्लांट का पैसा विज्ञापनों पर किया खर्च, दिल्ली में मौतों के जिम्मेदार खुद सीएम केजरीवाल-अमित मालवीय Spending of oxygen plant spent in advertisements, CM Arvind Kejriwal himself responsible for these deaths, Amit Malviya ऑक्सीजन प्लांट का पैसा विज्ञापनों पर किया खर्च, दिल्ली में मौतों के जिम्मेदार खुद सीएम केजरीवाल-अमित मालवीय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/25/f4312929291d56d881703998d26697b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने त्राहि मचाई हुई है. प्रतिदिन देशभर में रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज हो रहे हैं. वहीं, देश की राजधानी की हालात भी बद से बदतर बनी हुई है. एक ओर हजारों की संख्या में मामले दर्ज हो रहे हैं तो वहीं, अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी परेशानी का कारण बनी हुई है.
बता दें, बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र सरकार से ऑक्सीजन की व्यवस्था का निवेदन करते हुए दिखाई दिए हैं. वहीं, अब बीजेपी के IT डिपार्टमेंट के नेशनल इंचार्ज अमित मालवीय ने दिल्ली की इस हालात का जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बताया है.
केंद्र सरकार द्वारा दिया गया फंड्स विज्ञापनों में खर्च किया गया- अमित मालवीय
अमित मालवीय ने कहा कि, "दिल्ली में ऑक्सीजन प्लांट को खड़ा करने का काम अरविंद केजरीवाल का था जिसके लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा फंड्स दिए गए थे." उन्होंने बताया, "दिल्ली में बीते साल कोरोना से बने हालातों को देखते हुए 8 ऑक्सीजन प्लांट तैयार करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से फंड्स दिए गए थे. जिसका इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल ने पार्टी विज्ञापनों पर खर्च कर दिया और दिल्लीवासियों के लिए 8 के बजाय केवल एक ऑक्सीजन प्लांट बनाया."
Setting up oxygen plants in Delhi is Kejriwal’s job. He was given funds to set up 8 of them back in Dec 2020. He set up just 1.
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 25, 2021
He gave ads instead.
When there was an oxygen crunch, Center increased allocation. Kejriwal didn’t pick it up either.
He is responsible for deaths. pic.twitter.com/xH3VdLtLld
दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के चलते हो रही मौत का जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल हैं- अमित मालवीय
अमित मालवीय ने दिल्ली में कोरोना से बनी हालात को पूरी तरह जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ठहराया है. उन्होंने कहा कि, "ऑक्सीजन की कमी बढ़ने के चलते केंद्र सरकार ने आवंटन बढ़ा दिया था जिसे केजरीवाल ने नहीं स्वीकारा." वहीं, राजधानी में रोजाना दर्ज हो रहे सैकड़ों की संख्या में मौत का जिम्मेदार अमित मालविय ने अरविंद केजरीवाल को खुले शब्दों में ठहराया है.
GoI in a letter dated 7 Apr 2020, wrote to all state governments asking them to grant permission to manufacturers of industrial oxygen so that they could produce medical oxygen in view of Covid situation.
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 25, 2021
What did Kejriwal do?
As usual nothing. Just gave more nauseating ads! pic.twitter.com/g01lLFkj1A
आपको बता दें, दिल्ली में इस वक्त कोरोना का कुल आंकड़ा 10 लाख के पार जा पहुंचा है. वहीं, इस महामारी की चपेट में आकर करीब 14 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)