SPG अधिनियम संशोधन विधेयक लोकसभा से पास, कांग्रेस ने किया वॉकआउट
विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) अधिनियम संशोधन विधेयक आज लोकसभा से कांग्रेस सांसदों के वॉकआउट के बीच बीच पास हो गया. बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों की चिंताओं को बेबुनियाद बताया.
![SPG अधिनियम संशोधन विधेयक लोकसभा से पास, कांग्रेस ने किया वॉकआउट SPG amendment act passed in Lok Sabha SPG अधिनियम संशोधन विधेयक लोकसभा से पास, कांग्रेस ने किया वॉकआउट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/27183737/amit-shah-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लोकसभा ने आज कांग्रेस के वॉकआउट के बीच विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) अधिनियम संशोधन विधेयक को मंजूरी दी. इसमें प्रधानमंत्री और उनके साथ निवास करने वाले उनके निकट परिवार के सदस्यों को ही एसपीजी सुरक्षा का प्रावधान किया गया है. लोकसभा में विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों की उन चिंताओं को बेबुनियाद बताया जिसमें कहा गया था कि गांधी परिवार की सुरक्षा के संबंध में राजनीति के तहत काम किया गया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘ऐसी भी बात देश के सामने लाई गई कि गांधी परिवार की सरकार को चिंता नहीं है. हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि सुरक्षा हटाई नहीं गई है. सुरक्षा बदली गई है. उन्हें सुरक्षा जेड प्लस सीआरपीएफ कवर, एएसएल और एम्बुलेंस के साथ दी गई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक इस प्रकार की बातें देश की जनता के सामने लाई जा रही हैं कि एसपीजी कानून को गांधी परिवार की सुरक्षा हटाने के लिए बदला जा रहा है. यह वास्तविकता नहीं है.’’ कांग्रेस सदस्यों के आरोपों पर गृह मंत्री ने कहा ‘‘सुरक्षा की समीक्षा के बाद चंद्रशेखर जी की सुरक्षा वापस ली गई, लेकिन तब कोई नहीं बोला, जबकि चंद्रशेखर जी बहुत बड़े नेता थे. बाद में पी वी नरसिंह राव जी की सुरक्षा ले ली गई, तब भी कोई नहीं बोला. आईके गुजराल जी की सुरक्षा ले ली गई. तब भी कोई नहीं बोला. ’’
SPG संशोधन विधेयक लोकसभा से पास, कांग्रेस की मांग- सभी पूर्व PM और उनके परिजनों को मिले यह सुरक्षा
गृह मंत्री ने कहा ‘‘डॉ मनमोहन सिंह जी की सुरक्षा बदली गई. तब भी किसी ने हल्ला नहीं किया जबकि नरसिंह राव, मनमोहन सिंह तो कांग्रेस पार्टी के ही थे.’’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने सवाल किया, ‘‘चिंता किसकी है, किसी वीआईपी की या किसी एक परिवार की?’’ उन्होंने कहा ‘‘इनको केवल एक परिवार की चिंता है. हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि गांधी परिवार के एक भी सुरक्षाकर्मी की संख्या कम नहीं की गई है.’’ मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया. इसके बाद सदन ने कुछ सदस्यों के संशोधनों को अस्वीकार करते हुए विधेयक को मंजूरी दे दी.
क्या आपकी घरवापसी हुई है, इस सवाल पर अजित पवार ने कहा- मैं तो घर पर ही था
गौरतलब है कि विधेयक की धारा 4 में एक उपधारा का प्रस्ताव किया गया है कि विशेष सुरक्षा समूह प्रधानमंत्री और उनके साथ निवास करने वाले उनके निकट परिवार के सदस्यों और किसी भूतपूर्व प्रधानमंत्री और उनके आवंटित आवास पर निवास कर रहे निकट परिजनों को उस तरीख से, जब वह प्रधानमंत्री नहीं रह जाते हैं, पांच वर्ष तक की अवधि के लिये निकट सुरक्षा प्रदान करेगा. इसमें धारा 4 के खंड ‘ख’ को शामिल किया गया है कि जहां किसी भूतपूर्व प्रधानमंत्री से निकट सुरक्षा हटा ली जाती है, वहां ऐसी निकट सुरक्षा ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्यों से भी हटा ली जाए. उल्लेखनीय है कि प्रतिष्ठित एसपीजी कमांडो देश के प्रधानमंत्री, उनके परिजनों, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवार के करीबी सदस्यों की सुरक्षा का जिम्मा संभालते रहे हैं. सुरक्षा संबंधी खतरों के आधार पर यह सुरक्षा प्रदान की जाती है.
उद्धव ठाकरे के शपथग्रहण समारोह की तैयारी जोरों पर, आत्महत्या कर चुके किसानों के परिजन भी आमंत्रित
विधेयक के उद्देश्यों और कारणों में कहा गया है कि अधिनियम में भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों या उनके नजदीकी सदस्यों को एसपीजी सुरक्षा की व्यवस्था करने की कोई अवधि निश्चित नहीं की गई है. इस प्रकार ऐसे व्यक्तियों की संख्या काफी अधिक हो सकती है जिन्हें एसपीजी सुरक्षा दी जानी है. ऐसे में एसपीजी के संसाधनों, प्रशिक्षण और संबंधित जरूरतों पर भी प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए कानून में संशोधन की जरूरत समझी गई ताकि मुख्य आदेश पर ध्यान केंद्रित किया जा सके क्योंकि प्रधान के तौर पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा, सरकार, शासन और राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्च महत्व की है. कार्यरत प्रधानमंत्री के लिये अत्यंत जरूरी महत्वपूर्ण सुरक्षा को मान्यता देते हुए विशेष सुरक्षा समूह के गठन के लिये अधिनियम बनाया गया था जिसका एकमात्र उद्देश्य प्रधानमंत्री और उनके कुटुंब के सदस्यों को निकट सुरक्षा प्रदान करना है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)