SpiceJet Aircraft Fire: दिल्ली के आईजी एयरपोर्ट में खड़े स्पाइसजेट विमान में मंगलवार (25 जुलाई) को आग लग गई. स्पाइसजेट ने बताया कि ये आग Q400 के नंबर 1 इंजन में DEL T1 के इंजन में मेंटेनेंस के दौरान लगी है.
स्पाइसजेट (SpiceJet ) ने कहा कि इस घटना में विमान और रखरखाव कर्मी सुरक्षित हैं. आग लगने के तुरंत बाद इस पर काबू पा लिया गया. स्पाइसजेट विमान के एयरक्राफ्ट में ये हादसा 7 बजकर 55 मिनट पर हुआ था.
स्पाइसजेट ने क्या कहा?
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि रात आठ बजे एक अग्नि चेतावनी प्रणाली के जरिये क्यू400 विमान के इंजन में आग लगने की तब सूचना मिली जब उसे रख-रखाव के लिए खड़ा किया गया था. उन्होंने बताया कि आग मौके पर मौजूद अग्निशमन उपकरणों से बुझा दी गई.
प्रवक्ता ने बताया कि एहतियात के तौर पर दमकल दस्ते को भी बुलाया गया और इस हादसे में विमान एवं रखरखाव कर्मी सुरक्षित हैं. विमानन कंपनी के मुताबिक क्यू400 विमान में 78 से 90 यात्री बैठ सकते हैं.
हाल ही में स्पाइसजेट के एक विमान का कोच्चि में उतरते समय टायर फट गया. दुबई (Dubai) से आई इस फ्लाइट की सुरक्षित रूप से लैंडिंग कराई गई.
ये भी पढ़ें- SpiceJet Flight: स्पाइसजेट की दुबई-कोच्चि फ्लाइट का लैंडिंग के वक्त फटा टायर, सभी यात्री सुरक्षित