SpiceJet Emergency Landing: स्पाइसजेट के विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, 5 हजार फीट पर धुएं से भर गई फ्लाइट
SpiceJet Emergency Landing: स्पाइसजेट के विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, 5 हजार फीट पर धुएं से भर गया विमान, पैनिक में दिखे लोग
SpiceJet Emergency Landing: दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया गया कि जब विमान ने उड़ान भरी तो कुछ ही देर बाद विमान के अंदर काला धुंआ दिखाई देने लगा. धुंआ देखने के बाद सभी पैसेंजर पैनिक में आ गए और पायलट ने वापस मुड़कर दिल्ली में लैंड करने का फैसला लिया. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
विमान की चल रही जांच
बताया गया है कि स्पाइसजेट के इस विमान में 50 से अधिक यात्री सवार थे. जब प्लेन करीब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर गया तो अचानक स्मोक नजर आने लगा. यात्रियों को पहले तो समझ नहीं आया कि ये सब क्या हुआ, लेकिन जैसे ही धुआं बढ़ता गया, लोग परेशान होने लगे. लेकिन जब पायलट ने सुरक्षित विमान की लैंडिंग दिल्ली एयरपोर्ट पर कराई तो लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान लोगों को विमान में हाथ वाले पंखों की मदद से धुएं को दूर करते हुए भी देखा गया. फिलहाल विमान को रनवे में खड़ा किया गया है, जहां उसकी जांच की जा रही है.
पटना में भी हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि इससे पहले एक ऐसी ही घटना बिहार के पटना में देखने को मिली थी. ये भी स्पाइसजेट का ही विमान था, जिसके इंजन में उड़ान भरते ही आग लग गई थी. इसके बाद पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. इस विमान में 185 लोग सवार थे. ये विमान पटना से दिल्ली जा रहा था. इंजन में आग लगने की वजह बर्ड हिट को बताया गया.
ये भी पढ़ें -