SpiceJet Flight: स्पाइसजेट की दुबई-कोच्चि फ्लाइट का लैंडिंग के वक्त फटा टायर, सभी यात्री सुरक्षित
SpiceJet Flight News: स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान के दौरान और बाद में सभी सिस्टम पैरामीटर सामान्य थे और लैंडिंग सुरक्षित रूप से हुई है.
SpiceJet Flight News: स्पाइसजेट के एक विमान का मंगलवार (4 जुलाई) को कोच्चि में उतरते समय टायर फट गया. दुबई (Dubai) से आई इस फ्लाइट की सुरक्षित रूप से लैंडिंग कराई गई. स्पाइसजेट एयरलाइंस (SpiceJet Airline) के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि 4 जुलाई को स्पाइसजेट बोइंग-737 ने दुबई से कोच्चि के लिए उड़ान भरी थी.
उन्होंने कहा कि उड़ान के बाद एनओ-2 के आसपास घूमने के दौरान पता चला कि टायर फटा हुआ है. उड़ान के दौरान और उड़ान के बाद सभी सिस्टम पैरामीटर सामान्य थे और लैंडिंग सुरक्षित रूप से हुई. स्पाइसजेट के मुताबिक, सभी यात्री सुरक्षित हैं और फ्लाइट को लैंड कराने का ऑपरेशन सामान्य था.
स्पाइसजेट के विमान में पहले भी आई थी खराबी
फ्लाइट एक बड़े हादसे से बच गई क्योंकि ऐसी स्थिति में सहज लैंडिंग करना बहुत मुश्किल हो जाता है. फटे टायर के साथ, दुर्घटना होने की संभावना होती है. इससे पहले बीती 18 अप्रैल को भी स्पाइसजेट के विमान में परेशानी आई थी. तब दिल्ली-श्रीनगर स्पाइसजेट की फ्लाइट की तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी.
On July 4, SpiceJet Boeing 737 operated flight SG-17, Dubai (DXB) - Cochin (COK). During post-flight walk around NO 2 tyre was found burst. All system parameters were normal during and post-flight and landing was smooth: SpiceJet Spokesperson pic.twitter.com/TjBhDFrv3b
— ANI (@ANI) July 4, 2023
एयरलाइन ने चुकाया 100 करोड़ का कर्ज
मुश्किलों से घिरी एयरलाइन स्पाइसजेट ने हाल ही में सिटी यूनियन बैंक का कर्ज चुकाया है. एयरलाइंस ने सोमवार को कहा कि उसने सिटी यूनियन बैंक का 100 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है. स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि इस कर्ज की अंतिम किस्त के तौर पर 25 करोड़ रुपये जून में चुका दिए गए हैं. इसके साथ ही कर्ज के एवज में बैंक के पास गिरवी रखी गई सभी परिसंपत्तियां भी वापस मिल गई हैं.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें-