SpiceJet Fined: DGCA ने स्पाइसजेट पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना, इस मामले में हुई कार्रवाई
SpiceJet Fined: एयरलाइन्स कंपनी स्पाइसजेट पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
![SpiceJet Fined: DGCA ने स्पाइसजेट पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना, इस मामले में हुई कार्रवाई SpiceJet Fined RS 10 Lakh by DGCA for training 737 Max aircraft pilots on faulty simulator SpiceJet Fined: DGCA ने स्पाइसजेट पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना, इस मामले में हुई कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/c36060a799b4cd2661491ca1d32fefd8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DGCA Imposes Fine On Spicejet: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 737 मैक्स विमान (Max Aircraft) के पायलटों को दोषपूर्ण सिम्युलेटर पर प्रशिक्षण देने को लेकर स्पाइसजेट (SpiceJet) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बताया जा रहा है कि डीजीसीए ने पिछले महीने स्पाइसजेट के 90 पायलटों को ठीक से प्रशिक्षित नहीं होने के बाद मैक्स विमान के संचालन से रोक दिया था.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पायलटों को प्रतिबंधित करने के बाद डीजीसीए ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. वहीं एयरलाइन द्वारा भेजी गई प्रतिक्रिया संतोषजनक नहीं पाई गई. एक सूत्र ने कहा, ‘‘विमानन कंपनी द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण से उड़ान सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है और इसलिए पाबंदी लगाई गई थी.’’
इंडिगो पर भी लगा था जुर्माना
बता दें कि, इससे पहले शनिवार को ही डीजीसीए ने एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो पर भी एक मामले में 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. दरअसल, निजी विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) पर आरोप लगा था कि उसने एक दिव्यांग बच्चे (Child With Disablities) को फ्लाइट पर चढ़ने से मना कर दिया. इस घटना के बाद से बच्चे के माता पिता ने फ्लाइट (Flight) में सवार होने से मना कर दिया था.
जांच में इंडिगो स्टाफ की गलती मिली
ये घटना 7 मई को रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर हैदराबाद (Hyderabad) जाने वाली फ्लाइट के दौरान हुई थी. इस मामले पर सफाई देते हुए इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo Airlines) ने कहा था कि बच्चा घबराया हुआ था जिसकी वजह से उसे फ्लाइट में जाने से मना कर दिया था. तो वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय का कहना है कि जांच में पाया गया कि इंडिगो ग्राउंड स्टाफ दिव्यांग बच्चे को संभाल नहीं पाया और बच्चे को फ्लाइट पर चढ़ने से रोकने पर स्थिति को संवेदनशील और जटिल बना दिया.
नागरिक उड्डयन मंत्री ने लिया था संज्ञान
मामला मीडिया में तूल पकड़ने लगा था जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को खुद मामले में संज्ञान लेना पड़ा. उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दिए और फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया. जांच में इंडिगो (Indigo) के कर्मचारियों को नियमों को उल्लंघन करते हुए पाया गया और बाद में कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था. वहीं इसके बाद इंडिगो पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.
ये भी पढ़ें-
Satyendar Jain Arrested: केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने किया गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)