SpiceJet: स्पाइसजेट के पायलट का लाइसेंस सस्पेंड, वॉर्निंग नजरअंदाज करने पर DGCA ने की कार्रवाई
Spicejet Flight: स्पाइसजेट विमान (Spicejet Flight) में यात्रियों को चोट लगने की घटना इसी साल एक मई को हुई थी. विमान में दो पायलट और चार केबिन क्रू सदस्यों सहित कुल 195 लोग सवार थे.
DGCA Suspends Pilot License: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर फ्लाइट (Mumbai To Durgapur Flight) में यात्रियों को आई चोट के मामले में कार्रवाई की है. डीजीसीए (DGCA) ने स्पाइसजेट की उड़ान के पायलट-इन कमांड (PIC) के लाइसेंस (Pilot Licence) को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है. को-पायलट ने कप्तान से कहा था कि वह बादलों से आगे निकल जाए और उनके बीच से न उड़े, लेकिन पायलट ने नजरअंदाज कर दिया.
स्पाइसजेट विमान (Spicejet Flight) में यात्रियों को चोट लगने की घटना इसी साल एक मई को हुई थी. विमान में दो पायलट और चार केबिन क्रू सदस्यों सहित कुल 195 लोग सवार थे.
DGCA ने पायलट के लाइसेंस को निलंबित किया
एक मई को स्पाइसजेट के विमान बोईंग बी737 ने मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए उड़ान भरी थी. जब विमान लैंड करने वाला था, तभी गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ में फंस गया. इस दौरान विमान को लगे झटके से केबिन में रखे सामान यात्रियों के ऊपर आ गिरे, जिससे विमान में सवार कई यात्रियों को चोटें आईं थीं. इस घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई थी. जिसके बाद डीजीसीए ने पायलट के लाइसेंस को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया है.
विमान में सवार कई यात्रियों को आईं थीं चोटें
स्पाइजेट विमान (SpiceJet Flight) एसजी-945 ने 1 मई को मुंबई से शाम करीब 5.13 बजे दुर्गापुर (Mumbai To Durgapur Flight) के लिए उड़ान भरी थी. विमान के उतरते समय गंभीर अशांति का अनुभव हुआ. डीजीसीए ने 2 मई को अपने बयान में कहा था कि इस अवधि के दौरान ऑटोपायलट दो मिनट के लिए बंद हो गया और चालक दल ने मैन्युअल रूप से विमान को उड़ाया. गौरतलब है कि डीजीसीए (DGCA) इससे पहले विमान रखरखाव इंजीनियर और स्पाइसजेट के रखरखाव नियंत्रण केंद्र के प्रभारी पर भी कार्रवाई करते हुए हटा दिया था.
ये भी पढ़ें: