Spicejet Flight Tyre Deflated: मुंबई हवाईअड्डे (Mumbai Airport) पर लैंड होने के बाद स्पाइसजेट के एक विमान का टायर खराब (Spicejet Flight Tyre Deflated) पाया गया. कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, विमान के टायर की हवा निकल गई थी, जिसके बारे में लैंडिंग के बाद पता चला. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि दिल्ली (Delhi) से आए विमान से यात्रियों को सामान्य तरीके से उतार लिया गया था. इस दौरान उन्होंने विमान में सवार यात्रियों की संख्या शेयर नहीं की.


लैंडिंग के बाद टायर पंक्चर मिला


एयरलाइन ने बयान में कहा, "29 अगस्त, 2022 को स्पाइसजेट बी737-800 विमान ने उड़ान एसजी-8701 (दिल्ली-मुंबई) संचालित की. विमान रनवे 27 पर सुरक्षित उतरा. विमान के उतरने पर एक टायर खराब पाया गया. किसी तरह के धुएं की सूचना नहीं मिली."






'पायलट को असामान्य स्थिति महसूस नहीं हुई'


स्पाइसजेट एयरलाइन ने कहा, "लैंडिंग के दौरान विमान के पायलट (Pilot) को कोई असामान्य स्थिति महसूस नहीं हुई. विमान को हवाई यातायात नियंत्रक की सलाह के अनुसार निर्धारित जगह पर खड़ा किया गया."


दिल्ली से मुंबई आई थी फ्लाइट


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट ने सुबह 7.30 पर दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. यह फ्लाइट सुबह 9 बजे मुंबई के मेन रनवे 27 पर सकुशल उतरी. यहां उतरने के बाद पता चला कि विमान का टायर पंक्चर था. इसके तुरंत बाद रनवे को निरीक्षण के लिए बंद कर दिया गया. 


ये भी पढ़ें- Vostok 2022 Military Exercise: भारत-चीन समेत कई देशों के 50 हजार सैनिक रूस में सैन्य अभ्यास में लेंगे हिस्सा, जानिए क्या बोला ड्रैगन


ये भी पढ़ें- Viral Video: अब गुरुग्राम में सामने आया थप्पड़ कांड, युवक ने जरा सी बात पर सिक्योरिटी गार्ड को पीटा