SpiceJet Flight News: प्राइवेट एयरलाइन स्पाइसजेट की दिल्ली से मुंबई जाने वाली एक फ्लाइट में यात्री को कथित तौर पर केबिन क्रू की तस्वीरें खींचते हुए पाया गया था. बाद में यात्री को फोन से तस्वीरें डिलीट करने के लिए कहा गया. एयरलाइन ने शुक्रवार (18 अगस्त) को इस संबंध में जानकारी शेयर की. ये घटना इस महीने की शुरुआत की है.
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, "यात्री ने तस्वीरें हटा दीं और 2 अगस्त को हुई घटना के लिए लिखित माफी मांगी. 2 अगस्त को दिल्ली से मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान SG157 में एक यात्री को केबिन क्रू की तस्वीरें खींचते हुए पाया गया."
दिल्ली महिला आयोग ने उठाई जांच की मांग
वहीं, दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने इंस्टाग्राम पर घटना के एक कथित वीडियो का संज्ञान लेते हुए इस मामले पर दिल्ली पुलिस और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को नोटिस जारी किया है. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि यात्री एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट की अश्लील तस्वीरें खींचने की कोशिश कर रहा था. जब यात्री का फोन देखा गया तो उसमें फ्लाइट में सवार अन्य महिलाओं की भी आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं.
डीसीडब्ल्यू ने कहा कि उसने मामले में डीसीपी, आईजीआई एयरपोर्ट और महानिदेशक, डीजीसीए को नोटिस जारी किया है. आयोग ने दिल्ली पुलिस और डीजीसीए से 23 अगस्त तक कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है. डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में एफआईआर दर्ज करने को कहा है.
क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?
डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा, "फ्लाइट में यौन उत्पीड़न की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं, यह अस्वीकार्य है. इस विशेष मामले में एक एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. मामले की पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए और दोषियों को सजा दी जानी चाहिए. डीजीसीए को उड़ानों में यौन उत्पीड़न के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी चाहिए और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए"
ये भी पढ़ें: