Spicejet Bomb Threat: स्पाइसजेट ने बुधवार (16 अक्टूबर) को कहा कि उन्हें अपने एक्स हैंडल पर दो उड़ानों के लिए बम की धमकी भरे संदेश मिले हैं. एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित प्राधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया.
दोनों विमानों के यात्रियों को उतार लिया गया और आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद विमान को परिचालन के लिए मंजूरी दे दी गई. पिछले दो दिनों में कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित लगभग 14 भारतीय उड़ानों को बम की धमकी मिली, लेकिन विमानों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. कुछ उड़ानों का रास्ता बदल दिया गया, जबकि कुछ एयरलाइनों को सभी यात्रियों की दोबारा जांच करनी पड़ी, जिसके कारण भारी देरी और असुविधा हुई.
स्पाइसजेट ने जारी किया बयान
बयान में कहा गया है, "16 अक्टूबर, 2024 को स्पाइसजेट के एक्स हैंडल पर दो उड़ानों के बारे में बम की धमकी का सीधा संदेश आया. संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया. दोनों विमानों में सवार यात्री सुरक्षित रूप से उतर गए. संबंधित अधिकारियों से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद विमानों को आगे के संचालन के लिए छोड़ दिया गया."
धमकी देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर
एयरलाइन्स को बम की झूठी धमकियां देने वाले ज्यादातर सोशल मीडिया अकाउंट देश के बाहर से संचालित होते पाए गए और उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया. साइबर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं और इन झूठी धमकियों से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रख रही हैं.
गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
इससे पहले आज दिन में गृह मंत्रालय ने फर्जी बम धमकी संदेशों के संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), नागरिक उड्डयन ब्यूरो, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और खुफिया ब्यूरो (आईबी) को हाल ही में मिलीं बम धमकियों पर एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.
अधिकारी ने कहा, "गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने विमानन क्षेत्र की सभी संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को मामले पर एक रिपोर्ट तैयार करने और उसे जल्द से जल्द प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. जांच की निगरानी केंद्रीय खुफिया एजेंसिी करेगी ताकि पता लगाया जा सके कि क्या यह भारतीय विमानन क्षेत्र की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की साजिश थी."
ये भी पढ़ें: Bomb Threat: अब तक बारह! Akasa Air-Indigo को बम से उड़ाने की धमकी, तीन दिनों से लगातार चल रहा सिलसिला